Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa 28 May 2024 Written Update Yashdeep Insults Anu but Anuj is Standing with Her

Anupamaa 28 May: मुश्किल आते ही बदले यशदीप के तेवर, हवा हो गया 'अनुपमा जी' से सारा प्यार

  • Anupamaa 28 May 2024 Written Update: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में यशदीप को काफी वक्त से अनुपमा की बहुत केयर करते दिखाया जा रहा था, लेकिन अब जब मुश्किल वक्त आया तो यशदीप के तेवर बिलुकुल ही बदल गए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

Anupamaa 28 May 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल में मंगलवार का एपिसोड बहुत खास रहेगा क्योंकि एक तरफ जहां अनुज कपाड़िया की मोहब्बत का सबूत अनुपमा को मिलेगा वहीं यशदीप का प्यार कितना खोखला था यह भी दर्शकों के सामने आ गया है। शो की शुरुआत होगी उस सीन से, जिसमें आप देखेंगे कि अनुपमा रेस्त्रां में जांच-पड़ताल कर रहे अधिकारियों को रोकने की कोशिश करेगी। वो उनसे कहेगी कि खोजबीन करनी है तो कीजिए लेकिन कम से कम तोड़फोड़ तो मत कीजिए। इसी दौरान अनुज कपाड़िया अपनी एक्स वाइफ का साथ देगा और हर किसी को यह समझाने की कोशिश करता दिखेगा कि अनुपमा ने कुछ गलत नहीं किया है।

मुश्किल आते ही बदले यशदीप के तेवर

फूड डिपार्डमेंट के अधिकारी किसी की नहीं सुनेंगे और कुछ ही देर में अनुपमा, यशदीप, बीजी और रेस्त्रां का पूरा स्टाफ सड़क पर होगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनुज कहेगा कि यह किसी की साजिश है और अनुपमा ने कुछ नहीं किया है। वहीं अनुपमा जब बीजी को संभालने की कोशिश कर रही होगी तो उसे यशदीप का बिलकुल अलग ही रूप देखने को मिलेगा। हर वक्त अनुपमा से मुस्कुराकर बात करने वाला यशदीप जो अनुपमा से 'अनुपमा जी' कहकर बात करता था, वो अनुपमा से बदतमीजी से बात करेगा और उस पर दोष मढ़ते हुए कहेगा कि वो इस लायक ही नहीं है कि इतना बड़ा बिजनेस संभाल पाती।

'अनुपमा जी' को जमकर करेगा बेइज्जत

यशदीप कहेगा कि अनुपमा से सब बर्बाद कर दिया और अब जाए जाकर अपने बच्चे और एक्स हसबैंड को संभाले, क्योंकि वो शायद इसी के लायक है। अनुपमा रोने लगेगी और यशदीप, बीजी से माफी मांगेगी। इसी बीच लोग पत्थरबाजी शुरू कर देंगे। एक पत्थर बीजी को लगेगा और दूसरा अनुपमा को। अनुज को भी चोट आएगी। लेकिन अनुपमा अभी भी बीजी को संभालने में लगी रहेगी। वहीं अनुज अपनी एक्स वाइफ को संभालने की कोशिश करेगा। उधर इंडिया में वनराज शाह यह सब टीवी पर देखकर बहुत खुश होगा। लोगों की पत्थर बरसा रही भीड़ में खड़े गुलाटी के चेहरे पर भी मुस्कान होगी।

शाह परिवार के सामने खूब पिटेगा तोषू

उधर कपाड़िया मेंशन में श्रुति के पास फिर से किसी का फोन आया होगा जिसके बारे में पूछने पर वो आध्या से झूठ कहेगी कि ऑफिस से किसी का कॉल था। शाह निवास में बापूजी की तबीयत खराब होने पर वनराज तोषू को वीडियो कॉल करेगा कि पूछ सके वहां क्या हो रहा है। जब तोषू वीडियो कॉल पर बात कर रहा होगा, तभी वहां अनुपमा तोषू के घर पहुंच जाएगी और तोषू का कॉलर पकड़कर उसे एक थप्पड़ मारेगी। वो उससे पूछेगी कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया। वीडियो कॉल पर शाह परिवार के लोग यह सब देख रहे होंगे। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें