Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa 23 February Written Update Anupama Save Aadhya From Goons

Anupamaa 23 February: अनुपमा ने गुंडे को मारकर आध्या को बचाया, क्या आ जाएंगी मां-बेटी पास

अनुपमा के सामने एक के बाद एक मुसीबत आ रही है। पहले वह अनुज और आध्या से दूरी बनाने का फैसला करती है और अब उसे पता चलता है कि आध्या घर छोड़कर चली गई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Feb 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

एपिसोड की शुरुआत होती है किंजल के घर से जहां कुछ आदमी, तोशू को ढूंढने आते हैं। अनुपमा कहती है कि वह यहां नहीं है आप जाओ। वो लोग कहते हैं कि अगर तोषू नहीं मिला तो हम उसे मार देंगे। वहीं अनुज, आध्या को मनाने के लिए उसके कमरे में जाता है जहां उसे पता चलता है कि आध्या घर में नहीं है। वह देखता है कि आध्या खिड़की से बाहर चली गई है। अनुज, श्रुति से पूछता है कि क्या आध्या उसके साथ है, लेकिन श्रुति मना कर देती है। अब श्रुति और अनुज, आध्या को ढूंढने जाते हैं।

आध्या घर से गायब

अनुज फिर अनुपमा को कॉल करता है और बताता है कि आध्या घर में नहीं है। वो मिसिंग है। अनुपमा इसके पीछे की वजह पूछती है तो अनुज बताता है कि श्रुति के घर से जाने से दुखी थी और इस वजह से आध्या घर छोड़कर चली गई। वहीं आध्या अकेले बैठी होती है तभी वहां एक आदमी आ जाता है।

टीटू करना चाहता डिम्पी से शादी

वनराज, पाखी की शादी की बात सुनकर भड़का हुआ है। काव्या, वनराज को बताने वाली थी कि टीटू, डिम्पी से शादी करना चाहता है, लेकिन वह चुप हो जाती है। वह सोचती है कि मां-बापू जी से पूछकर ही वनराज को बताना सही रहेगा। काव्या डिसाइड करती है कि वह टीटू से बात करेगी नहीं तो पाखी उसके और डिम्पी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर देगी। काव्या, टीटू से बात करती है तो वह बोलता है कि मैं सिर्फ डिम्पी से प्यार करता हूं, लेकिन पता नहीं पाखी को ये गलतफहमी कहां से हुई।

अनुपमा ने आध्या को बचाया

आध्या अब मुसीबत में फंस गई है और उसके पीछे एक आदमी पड़ जाता है। आध्या पर वह अटैक ही करने वाला होता है कि अनुपमा पीछे से आकर उसे मारती है। आध्या, अनुपमा को देखकर मम्मी बोलती है। अनुपमा उसे बहुत मारती है और फिर आध्या के पास जाती है। आध्या, अनुपमा को गले लगाती है और रोने लगती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें