Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa 22 February Pakhi Announce To Marry Tapish Aka Titu Goons Come At Anupama Kinjal House

Anupamaa 22 February: पाखी करना चाहती है टीटू से शादी, किंजल-अनुपमा के घर आए गुंडे

अनुपमा पूरा परिवार छोड़कर अमेरिका आई थी, लेकिन यहां भी उसे परिवार की वजह से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। तोषू वहीं अनुज से नौकरी की बात करता है और अनुज उसे जॉब दे देता है। लेकिन आगे कई तूफान आने बाकी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

एपिसोड की शुरुआत होती है अनुपमा से जिसे पता चलता है कि तोषू और अनुज एक-दूसरे से मिले हैं। वहीं तोषू सपने देखने लगता है कि वह अनुज कपाड़िया की कंपनी में काम करेगा तो बहुत पैसे कमाएगा। वहीं वनराज कहता है कि उसे अमेरिका जाना है तो वह एनओसी में अनुपमा का साइन करवा लेगा। बा भी किंजल, तोषू और परी से मिलने के लिए एक्साइटेड हो जाती है। काव्या भी कहती है कि आप जाओ और यहां की चिंता मत करना मैं और डिंपी यहां ध्यान रख लेंगे।

पाखी ने की टीटू से शादी की बात

वहीं पाखी बोलती है कि मैं अब सिंगल नहीं रहना चाहती। वनराज कहता है तो तुझे वापस अधिक के पास जाना है तो पाखी मना कर देती है। वह कहती है मैंने तपिष यानी टीटू के साथ शादी करने का फैसला कर लिया है। पाखी की बात सुनकर सबको झटका लगता है। वनराज काफी भड़क जाता है। वहीं टीटू, डिम्पी के बारे में सोचता है और कहता है कि मैं सिर्फ डिम्पी का हूं और यह पाखी कहां से बीच में आ गई। वहीं वनराज, पाखी को सुनाता है और कहता है कि आज के बाद उसका नाम किसी ने भी लिया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।

किंजल वहीं अनुपमा से पूछती है कि अनुज क्या सच में शादी कर रहा है तो अनुपमा हां कहती है। वह कहती है कि श्रुति जी बहुत अच्छी है। वह अनुज और छोटी से बहुत प्यार करती है। किंजल कहती है आपसे कम तो वह कहती है कि प्यार में कम ज्यादा नहीं होता। प्यार सिर्फ प्यार होता है।

किंजल के घर आए गुंडे

अनुपमा, किंजल से बात कर रही होती है कि तभी घर की घंटी बजती है। परी गेट खोलने जाती है और गेट खोलकर वह डर जाती है। उसके हाथ में रखई गुड़ियां गिर जाती है और वह भागकर अनुपमा और किंजल के पास आती है। दोनों फिर देखते हैं कि घर के बाहर गुंडे लोग आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें