Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Vasundhara Knows Gautam Truth Prem to Stand with Raahi

Anupama Twists: मोटी बा जानती थीं गौतम का सच, राही के लिए वसुंधरा से भिड़ेगा प्रेम

  • Anupama Upcoming Twist: वसुंधरा कोठारी जानती थीं अपने दामाद का सच, फिर क्यों साधे रखी इतने वक्त तक चुप्पी? राही की लड़ाई में प्रेम देगा अपनी पत्नी का साथ।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Twists: मोटी बा जानती थीं गौतम का सच, राही के लिए वसुंधरा से भिड़ेगा प्रेम

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। अनुपमा ने अपनी बेटी राही की शादी की परवाह नहीं करते हुए गौतम की पोल सबके सामने खोलने का फैसला किया, लेकिन प्रार्थना ने कदम पीछे खींच लिए और अपने पति गौतम का साथ दिया। नतीजा यह होगा कि शादी खतरे में पड़ जाएगी और अब पराग कोठारी अनुपमा के सामने यह शर्त रख देगा कि अगर वो चाहती है कि यह शादी हो, तो उसे जमाई जी (गौतम) से माफी मांगनी होगी।

मोटी बा जानती है अपने दामाद गौतम का सच

अब सवाल यह है कि क्या अनुपमा अपनी बेटी का घर बसता देखने के लिए बुराई के आगे अपना सिर झुका देगी? मोटी बा भी पराग कोठारी का पूरा साथ देगी और अब आगे जो ट्विस्ट आने वाला है उसे सुनकर राही दंग रह जाएगी। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा कोठारी अपनी बहू राही को समझाएगी कि वह कोठारी परिवार की बहू है इसलिए उसे गौतम का सच शादी के दिन सबके सामने नहीं लाना चाहिए था। मोटी बा के शब्द राही को झकझोर कर रख देंगे।

वसुंधरा देगी गलत का साथ, प्रेम उठाएगा आवाज

राही कुछ बोले उससे पहले प्रेम ही आवाज उठाएगा। प्रेम अपनी दादी से पूछेगा कि क्यों उन्हें गौतम की गलतियों के बावजूद उस पर इतना भरोसा है? प्रेम का गुस्सा फूटेगा और वह कहेगा कि वह अपने परिवार को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहा है। प्रेम कहेगा कि उसके हिसाब से परिवार की इज्जत बचाने के लिए सच को छिपाने से ज्यादा जरूरी है ईमानदार रहना और हकीकत को सबके सामने रखना। लेकिन मोटी बा प्रेम की बात पर असहमत होते हुए कहेगी कि घर की बातें घर में ही बनी रहें यह जरूरी है।

गौतम से भिड़कर राही बढ़ा रही अपनी मुश्किलें

प्रेम का पारा और भी चढ़ जाएगा और वह कहेगा कि गलत को छिपाकर दिक्कत और भी बढ़ती जाती है। प्रेम और राही दोनों ही बा के खिलाफ हो जाएंगे और कहेंगे कि किसी की घटिया हरकतों पर सिर्फ इसलिए पर्दा डाला जाना, ताकि घर की इज्जत बची रहेगी, यह कहां तक सही है? राही और प्रेम साथ मिलकर वसुंधरा कोठारी के खिलाफ खडे़ हो जाएंगे और इसमें जो असल में गलत है, यानि गौतम, वह पूरी तरह बचता नजर आएगा। लेकिन क्या गौतम को उसके किए की सजा मिलेगी? या राही बेवजह सच का ढिंढोरा पीटकर खुद ही आगे अपने लिए मुश्लिकें खड़ी कर रही हैं?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।