Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Rupali Ganguly and Anuj Kapadia Romantic Sequence

Anupama Upcoming: क्या अनुपमा के पास लौटेगा अनुज? मेकर्स ने फिर दिया वापसी का हिंट!

  • Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में पिछले लीप से पहले मेकर्स ने अनुज कपाड़िया को एक्सीडेंट के बाद शो से हटा दिया था। गौरव खन्ना का शो छोड़ना दर्शकों को नागवार गुजरा और टीआरपी बहुत गिर गई थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Upcoming: क्या अनुपमा के पास लौटेगा अनुज? मेकर्स ने फिर दिया वापसी का हिंट!

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में फैंस को फिर एक बार अपनी चहेती जोड़ी को देखने का मौका मिलेगा। सीरियल का सोमवार का एपिसोड जहां राही और प्रेम समेत बाकियों के वैलेंटाइन डे के नाम रहा, वहीं अपकमिंग एपिसोड अनुपमा और अनुज कपाड़िया के वैलेंटाइन डे के नाम रहेगा। पूरे परिवार के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के बाद अनुपमा जाकर अपने पति अनुज कपाड़िया की तस्वीर देखते हुए उसे वैलेंटाइन डे विश करेगी। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड में एक-दो नहीं बल्कि #MaAn के कई सारे सीन दिखाए हैं।

अनुपमा यूं मनाएगी अनुज संग वैलेंटाइन डे

अनुपमा अपने पति की तस्वीर हाथ में लिए अनुज कपाड़िया से बात करेगी और उससे कहेगी, "कहा था कि आप मेरे साथ बुढ़ापा जीना चाहते हैं। फिर क्या हुआ। मुझे छोड़कर ऐसे क्यों चले गए। ऐसे कोई वादा करने के बाद छोड़कर जाता है क्या। सच में, जब भी आप आएंगे, आप जब भी मिलेंगे मैं आपसे बात नहीं करने वाली हूं। मैं बहुत झगड़ा करूंगी। मुझे बहुत याद आती है आपकी।" मेकर्स ने इससे पहले भी अनुज कपाड़िया वाले कई सीन दिखाए हैं जिससे फैंस को लगातार यह उम्मीद बंधी हुई है कि शायद वह इस किरदार को वापस लाएंगे।

क्या मेकर्स दे रहे अनुज की वापसी का हिंट?

अपकमिंग एपिसोड में तो इस बात की संभावना और भी प्रबल हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुज कपाड़िया वाले सीक्वेंस दिखाने के साथ-साथ अनुपमा कुछ ऐसे डायलॉग्स बोलेगी जिन्हें अनुज के जल्द ही वापस लौटाने का हिंट माना जा रहा है। अनुपमा कहेगी, "आपने कहा था ना कि मैं बस यूं गया और यूं आया। मेरा इंतजार करना। मैं अभी तक इंतजार कर रही हूं। अभी तक इंतजार कर रही हूं।" अनुपमा अपने पति की तस्वीर से बहुत सारी बातें करेगी। अनुपमा कहेगी कि लौट आइए ना कपाड़िया जी। लौट आइए। एक बार तो लौट आइए।

क्या फिर से वापस लौटेगा अनुज कपाड़िया?

बता दें कि अंकुश के अनुज कपाड़िया की हत्या करने का सीक्वेंस जब दिखाया गया था तो बस यह दिखाया गया कि छोटा भाई अंकुश अनुज को पहाड़ी से धक्का दे देता है। लेकिन इसके बाद ना तो कोई पुलिस जांच हुई और ना ही अनुज की डेड बॉडी मिली। यही वजह है कि अनुज की वापसी की उम्मीद फैंस के दिलों में कायम है। दर्शक यह मानकर चल रहे हैं कि अनुज अभी जिंदा है और शायद उसकी याद्दाश्त चली गई है जिसकी वजह से वह वापस अनुपमा के पास नहीं लौट रहा है। सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें