Upcoming Twists: माही की साजिशों का शिकार होगी राही, अनुपमा को करेगी इमोशनल ब्लैकमेल
- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही बड़ी चालाकी से राही और अनुपमा को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी। इतना ही नहीं वह प्रेम से सगाई करने के लिए अनु पर दबाव बनाना शुरू कर देगी।
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अनुपमा की बेटी राही जहां अपनी मां की तरह ही दूसरों की खुशियों के लिए अपनी खुशियों को दाव पर लगाने लगी है, वहीं दूसरी तरफ शो का एक किरदार निगेटिवली ट्रांसफॉर्म होने वाला है। अनुपमा ने हमेशा ही माही को अपनी बेटी की तरह ही माना है। माही जो कि काफी पॉजिटिव और अच्छी इंसान के तौर पर जीती रही है, वह अब जल्द ही शो में निगेटिव अवतार में नजर आ सकती है। वजह बनेगी उसकी प्रेम से बेइंतेहा मोहब्बत।
माही चलेगी प्रेम को पाने के लिए चाल
अनुपमा सीरियल के बारे में इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि माही बड़ी चालाकी से राही को मैन्युपुलेट करेगी ताकि प्रेम का प्यार जीत पाए। राही जब माही के कमरे में गई तब वह सो रही थी। उसे नींद में देखकर राही ने उससे कहा था कि प्रेम उसे ही मिलेगा। लेकिन वह नहीं जानती है कि माही उसके इमोशन्स को यूज कर रही है और अब अपकमिंग एपिसोड में धीरे-धीरे इसके बारे में चीजें सामने आनी शुरू हो जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक माही अपनी जिद के चलते अनुपमा को और राही के प्यार और इमोशन्स का फायदा उठाएगी।
प्रेम भी कर देगा शादी के लिए इनकार
माही जाकर अनुपमा से कहेगी कि जल्द से जल्द उसकी और प्रेम की सगाई पक्की करवाए। प्रेम भी इस बात के लिए मन मारकर राजी हो जाएगा क्योंकि वह नहीं चाहता कि अनुपमा की इच्छा के खिलाफ जाए। अनुपमा जब सगाई के लिए बात करने से पहले प्रेम से उसकी मर्जी पूछेगी तो वह हां कर देगा क्योंकि राही ने प्रेम के आगे गिड़गिड़ाकर कहा होगा कि वह माही से शादी कर ले। लव स्टोरी में आया यह मेजर ट्विस्ट अनुपमा, राही और माही की जिंदगी को आगे किस तरह प्रभावित करेगा? शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
अनुपमा की उम्र कुछ साल और बढ़ाई
बता दें कि अनुपमा सीरियल में राही और माही का किरदार मुख्य धारा में आ चुका है। मेकर्स ने शो से वनराज शाह और अनुज कपाड़िया का किरदार हटा दिया था जिसके बाद प्रेम का किरदार मेल लीड के तौर पर शो में लाया गया। अनुपमा की उम्र कुछ साल और बढ़ा दी गई, लेकिन अब देखना यह है कि प्रेम की शादी माही से होने के बाद राही और माही के बीच किस तरह की कॉम्पलैक्सिटीज आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।