Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Maahi Got Convinced and Finally Convinced Raahi to Marry Prem

Upcoming Twist: आखिर मान गई अनुपमा की बेटी माही, मुकम्मल होगा राही और प्रेम का रिश्ता?

  • Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही फाइनली माही मान जाएगी और प्रेम को जबरदस्ती के रिश्ते में रखने का अपना फैसला बदल देगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी मां से प्रेम के बारे में बात करेगी। राही अपनी मां से कहेगी कि उसे माही की बहुत परवाह है और वह चाहती है कि वो ठीक रहे। वह कहेगी कि कई बार गहरे जख्मों को भरने में वक्त लग जाता है। राही बताएगी कि उसने माही से बात करने की कोशिश की थी और उसने इस सच को स्वीकार कर लिया है कि एकतरफा प्यार काफी नहीं होता है। राही अपनी मां से कहेगी कि वो दोनों मिलकर माही की देखभाल करेंगे और वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा।

आखिरकार मान गई अनुपमा की बेटी

अनुपमा भी अपनी बेटी की बात पर सहमत होते हुए कहेगी कि वो दोनों अकेले उसे यह दर्द नहीं उठाने देंगी। अनुपमा सीरियल में आगे अपनी बेटी को मंदिर भेजने की बात कहेगी और उससे कहेगी कि मकर संक्रांति पर सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और ऐसे में उनकी दुआ कुबूल होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। अनुपमा अपनी बेटी को बताएगी कि कैसे मां हमेशा ही अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करती है। एपिसोड एक पॉजिटिव नोट पर खत्म होगा कि आने वाले वक्त में दर्शकों को काफी पॉजिटिविटी नजर आएगी।

सीरियल में आया रिंग खोने वाला ट्विस्ट

बता दें कि रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के पिछले एपिसोड में सगाई के दौरान अंगूठी खो जाने वाला ट्विस्ट डाला गया था। यह रिंग असल में राही ने पहन ली होती है जो उसके हाथ से फाइनली प्रेम ही आकर निकालेगा। सीरियल के आज 8 जनवरी के एपिसोड में आप देखेंगे कि सगाई के कार्यक्रम में जब अंश नाच-गाना मौज मस्ती शुरू करवाएगा तो इस दौरान राही के ऊपर एक भारी-भरकम डेकोरेशन फ्रेम गिरने वाला होगा। सही वक्त पर प्रेम राही को बचा लेगा।

सिचुएशन कैसे हैंडल करेगी अनुपमा

लेकिन राही को इस बात का गुस्सा आएगा कि प्रेम ने उसके लिए अपनी जान जोखिम में डाली। वहीं प्रेम कहेगा कि अगर राही उसकी जिंदगी में नहीं होगी तो वह जीकर क्या करेगा। ऐसे में राही और प्रेम पहली बार अपने आप को एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार किए बिना रह नहीं पाएंगे और सबके सामने ही एक दूसरे को आई लव यू बोलकर गले लगा लेंगे। जाहिर है कि इसकी वजह से घर में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा, लेकिन देखना यह होगा कि अनुपमा इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें