Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Today Episode Rupali Ganguly Reveals Secret Behind Wearing Single Sweater in Show

Anupama: अनुपमा ने बताया अपने स्वेटर का सीक्रेट, क्यों हफ्तों से यही कार्डिगन पहन रही हैं रुपाली?

  • Anupama aka Rupali Ganguly: टीवी सीरियल अनुपमा यानि रुपाली गांगुली को लीप के बाद से ही धारावाहिक में एक ही स्वेटर पहने देखा गया है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार यह सवाल पूछते रहे हैं कि आखिर वह अमेरिका जाने के बाद से एक ही स्वेटर क्यों पहन रही हैं?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 Jan 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Rupali Ganguly: टीवी सीरियल अनुपमा में पिछले काफी वक्त से फैंस एक बात नोटिस कर रहे हैं जिसे लगातार सोशल मीडिया पर भी पूछा जाता रहा है। सीरियल में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले करती हैं और कहानी में लीप आने के बाद से उन्हें सीरियल में एक ही स्वेटर पहने देखा गया है। सोशल मीडिया पर भी रुपाली गांगुली से उनके फैंस लगातार यह सवाल पूछते रहे हैं कि अनुपमा अमेरिका जाने के बाद से लगातार एक ही स्वेटर क्यों पहन रही है? अब एक लाइव वीडियो में रुपाली गांगुली (अनुपमा) ने इस सवाल का जवाब दिया है।

अनुपमा ने बताया क्या है स्वेटर का सीक्रेट?

रुपाली गांगुली ने अपने यूट्यूब लाइव में कहा, "यह कार्डिगन... यह स्वेटर... इतने कमेंट शायद हमें हमारे लिए नहीं आए हैं जितने इस स्वेटर के लिए आए हैं। लेकिन मैं इसे आपके प्यार के तौर पर लेती हूं। कि आप लोग अनुपमा को इतना प्यार करते हैं कि वह क्यों एक ही स्वेटर पहन कर... वैसे एक नहीं है दो हैं, जिसे मैं ऑल्टरनेट दिनों पर पहनती रहती हूं।" रुपाली गांगुली ने कहा कि यह कहानी को भी सूट करता है। क्योंकि ऐसे कैसे हुआ कि आप अमेरिका पहुंचे नहीं कि आपने नया स्वेटर खरीद लिया और चकाचक हो गए।

रुपाली गांगुली को नहीं पसंद है शॉपिंग करना

रुपाली गांगुली ने इस स्वेटर का सीक्रेट बताते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि अनुपमा के खाने-पीने का ठिकाना नहीं है, लेकिन जब आप किसी नए देश में जाते हैं तो..... जैसे मेरे जैसे जो लोग होते हैं..... मुझे शॉपिंग करना पसंद नहीं है। तो मुझे यह नहीं पसंद है कि शॉपिंग की जगह ढूंढो और फिर फटाफट जाकर वहां पर खरीददारी करो, यह सब पसंद नहीं है। तो मुझे लगता है कि शायद अनुपमा भी वैसी ही है कि शॉपिंग वॉपिंग नहीं जाना है। ऐसा नहीं है कि हमेशा कपड़ों से आपकी पहचान हो।"

रुपाली गांगुली ने दिया अपनी मां का उदाहरण

रुपाली गांगुली ने अपनी बात समझाते हुए कहा, "अपने घरों में कैसे मम्मी लोग एक ही स्वेटर में सालों साल निकाल लेती हैं? मेरी मम्मी के पास 2 ही स्वेटर हैं सालों से। तो... यह बस थोड़ा सा ऐसा हो गया है, लेकिन यह बहुत अच्छा लगता है मुझे। बहुत कंफर्टेबल है।" मालूम हो कि कहानी में 5 साल का लीप आने के बाद अनुपमा अमेरिका आई थी और फिर उसका सामान चोरी होने के बाद से वह एक ही तरह के कपड़ों में घूमती दिखाई पड़ी है। हालांकि अब कहानी फिर सभी किरदारों को साथ लाने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें