Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Vasundhara to Go Furious as Most Precious Thing of Family Losted

Anupama Spoiler: अब किसने दिया अनुपमा से विश्वासघात? चोरी हुई परिवार की सबसे कीमती चीज

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा से कोठारी परिवार की सबसे कीमती चीज खो गई है और जब वह यह बात वसुंधरा कोठारी को बताएगी तो मोटी बा अपना आपा खो बैठेगी। जानिए अपकमिंग एपिसोड के बड़े ट्विस्ट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अब किसने दिया अनुपमा से विश्वासघात? चोरी हुई परिवार की सबसे कीमती चीज

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल की कहानी आगे और भी ज्यादा पेचीदा होने वाली है। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि दुनिया भर के झगड़े और नाटक-नौटंकी के बाद फाइनली प्रेम और राही की शादी होगी। शादी की रस्में खत्म होंगी और उसके बाद अचानक तोषू आकर अपनी मां से कुछ ऐसा कहेगा कि अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। तोषू अपनी मां से पूछेगा कि मम्मी वो सामान कहां गया तो वसुंधरा कोठारी ने संभालकर रखने को कहा था।

अब अनुपमा पर फूटेगा मोटी बा का गुस्सा

अनुपमा बताएगी कि उसने सामान कहां रखा था, लेकिन बहुत ढूंढने पर भी तोषू या अनुपमा किसी को भी वो नहीं मिलेगा। अनुपमा के हाथ-पांव फूलने लगेंगे, लेकिन बहुत तलाश के बाद भी वो सामान नहीं मिलेगा और अनुपमा फाइनली जाकर यह बात वसुंधरा कोठारी को बताने का फैसला करेगी। अनुपमा के मुंह से उस सामान के खो जाने की बात सुनकर वसुंधरा कोठारी का पारा सातवें आसमान पर होगा। वह गुस्से में अनुपमा पर चिल्लाना शुरू कर देगी जिसके बाद अनुपमा भी थर-थर कांपने लगेगी।

अब किसने दिया अनुपमा से विश्वासघात?

मोटी बा गुस्से में अनुपमा को लापरवाह और गैरजिम्मेदार कहेगी कि वह अपनी बेटी की शादी में इतनी सी जिम्मेदारी नहीं संभाल पाई। जाहिर है कि वसुंधरा कोठारी को फिर एक बार अनुपमा पर चिल्लाने की वजह मिल गई, लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह सामान गायब किसने किया है? क्या गौतम ने अनुपमा और राही से बदला लेने के लिए यह सामान गायब किया है? या फिर इसके पीछे किसी और का ही हाथ है? इन सवालों के जवाब भी वक्त के साथ मिल जाएंगे। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।