Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Upcoming Twist Anuj to hear Anu and Yashdeep Talks

Anupama Spoiler: अनुज को यूं पता चलेगा श्रुति का सच, अब क्या फैसला लेंगे कपाड़िया जी?

  • Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में वो मोड़ आ चुका है जिसका सबको इंतजार था। अनुज कपाड़िया को पता चलेगा कि उसकी मंगेतर ने ही अनुपमा की जिंदगी बर्बाद की है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। यह शो देखने वाले हर दर्शक के दिमाग में अभी एक सवाल जरूर है, कि क्या अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी फिर एक हो पाएगी या नहीं? अनुपमा और अनुज जब हल्दी सेरेमनी में एक दूसरे के करीब आ रहे थे तब श्रुति की बहुत नाटकीय एंट्री हुई और उसने वहां शाह निवास में तमाशा खड़ा कर दिया। हर बार की तरह अनुपमा को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अपनी मंगेतर श्रुति को जमकर लताड़ेगा और वह उसके मन से उतर जाएगी।

रस्सी जल गई, पर बल नहीं गए

दरअसल अनुपमा को यह सच पता चल चुका है कि श्रुति ने ही उस दिन फूड क्रिटिक के जरिए डिश में कॉकरोच होने की बात लीक करवाई थी। वह सीधे तौर पर श्रुति से सवाल करेगी और उसे उसकी घटिया सोच के लिए धिक्कारेगी। बजाए थोड़ी सी भी शर्मिंदगी महसूस करने के, श्रुति उलटा उसी पर आरोप लगाने शुरू कर देगी। अनुज को भी श्रुति पर शक होने लगा है, क्योंकि फूड क्रिटिक का नाम आते ही वह बेचैन हो जाती है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा यशदीप को फोन करेगी और उसे बताएगी कि कॉकरोच वाली बात मीडिया में कैसे लीक हुई।

अनुपमा की बातें सुन लेगा अनुज

अनुपमा अपने स्टाफ और यशदीप का बुरा नहीं चाहती है इसलिए वो कॉल पर उसे सब कुछ बताएगी कि श्रुति ने क्या-क्या किया। जिस वक्त वह यशदीप से फोन पर यह सब कह रही होगी तब अनुज उसकी बातें सुन लेगा। अनुज कपाड़िया का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा, लेकिन साथ ही वह अपनी अनु पर बहुत फक्र महसूस करेगा कि उसने यह बात उसे सीधे तौर पर कभी नहीं बताई क्योंकि वो नहीं चाहती कि अनुज और श्रुति के बीच फासले आएं। लेकिन अनुज कपाड़िया का गुस्सा फूटेगा उसकी मंगेतर श्रुति पर।

अनुज की नजरों से उतर जाएगी श्रुति

वो जाकर श्रुति को जमकर सुनाएगा और उसकी सोच के लिए उससे नफरत करेगा। श्रुति अपने बचाव में ऊट पटांग बातें कहेगी और फिर अनुपमा को भी कोसेगी कि उसने अपना फायदा देखते हुए तुमसे चुगली कर दी। तब अनुज उसे बताएगा कि उसने ये सब बातें कॉल पर सुनी हैं। इस पर श्रुति क्या सिचुएशन को संभालने की कोशिश करेगी या फिर कहानी कोई अलग ही मोड़ लेगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:अनुपमा को पता चलेगा श्रुति का सच, छूमंतर हो जाएगी फूड क्रिटिक की भी अकड़
ये भी पढ़ें:KKK14: इस कंटेस्टेंट ने जीता 'टिकट टू फिनाले', शो में शालीन को दे रहा कड़ी टक्कर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें