Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Raahi Doubt Prem Intention as Mystery Girl Reached Home

Anupama Spoiler: प्रेम के घर तक चली आएगी मिस्ट्री गर्ल, राही को होगा नीयत पर शक?

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को पहली बार प्रेम पर शक होगा, लेकिन माही उसके प्यार में पागल है, और राही को तकलीफ देने की हर संभव कोशिश करेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल की कहानी किसी रोलर-कोस्टर की तरह उतार-चढ़ावों से गुजर रही है। लीप के बाद मेकर्स धीरे-धीरे कहानी को प्रेम, राही और माही के लव ट्राएंगल वाले ट्रैक पर ले आए थे। अब क्योंकि माही का प्रेम को पाने का पागलपन कई लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, तो ऐसे में यह ट्रैक इस शो की टीआरपी को दोबारा उसी बुलंदी तक ले जाने में कितना मददगार साबित होगा यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि अनुपमा की बेटी राही जहां प्रेम से प्यार करती है तो वहीं प्रेम भी राही को पसंद करता है, लेकिन माही पर प्रेम को जबरन पाने का भूत सवार है।

प्रेम से मिलने पहुंचेगी यह मिस्ट्री गर्ल

जब माही को पता चला कि प्रेम उससे नहीं बल्कि राही से प्यार करता है तो उसने अपनी जान देने की कोशिश की, इसी वजह से राही ने प्रेम से विनती की, कि वह माही से सगाई कर ले, क्योंकि वह उससे प्यार करती है और उसका ख्याल रखेगी। अनुपमा और राही की चिंता को ध्यान में रखते हुए प्रेम राजी भी हो गया, लेकिन अब चीजें लगातार और ज्यादा पेचीदा होती जा रही है। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब किचन में काम कर रही होगी तभी प्रेम की बहन प्रार्थना वहां पहुंच जाएगी।

राही को होगा प्रेम की नीयत पर शक?

प्रेम अपनी बहन को वहां देखकर सन्न रह जाएगा। इसी बीच अनुपमा को बाहर कुछ काम आ जाएगा और वह कमरे से बाहर चली जाएगी। तब प्रार्थना उससे पूछेगी वो यह शादी क्यों कर रहा है। क्योंकि प्रार्थना भी जानती है कि प्रेम माही से नहीं बल्कि राही से प्यार करता है। लेकिन जब दोनों एक दूसरे का हाथ थामे खड़े होंगे तभी राही वहां पहुंच जाएगी और उन्हें देख लेगी। राही के मन में यह वहम घर कर जाएगा कि शायद प्रेम उससे कुछ छिपा रहा है। प्रोमो वीडियो में आगे माही को राही के इमोशन्स से खेलते दिखाया गया है।

माही यूं ले रही अपनी बहन से बदला

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा की बेटी राही जब माही को मेहंदी लगा रही होती है तो माही उसे जान बूझकर इमोशनली हर्ट करती है। माही अपनी बहन राही से कहेगी कि प्रेम का हाथ मेरी लकीरों में तो लिख ही गया है, अब उसे मेरी हथेलियों पर भी लिख दो। वह राही से उसकी हथेलियों पर प्रेम का नाम लिखने को कहेगी जिसके बाद राही दिल पर पत्थर रखकर ऐसा करने भी लगेगी। लेकिन प्रेम माही को जानकर धक्का दे देगा जिसकी वजह से वही मेहंदी राही के हाथों में लग जाएगी, आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें