Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Raahi and Anu to Get Humiliated by Parag Kothari

Anupama Spoiler: अनुपमा और राही को बेइज्जत करेगा पराग, भारी पड़ेगा कोठारी परिवार से पंगा!

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी फिर नई रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। शो में कोठारी परिवार की एंट्री के बाद चीजें काफी हद तक नयेपन के साथ आगे बढ़ रही हैं।

Puneet Parashar एएनआईTue, 14 Jan 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पहली बार अनुपमा को यह समझ आएगा कि कोठारी परिवार की सोच कितनी पिछड़ी हुई है। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा को यह पता चल जाएगा कि मोटी बा कौन हैं। अनुपमा किचन में काम कर रहे लोगों को बताएगी कि पता है कल जिनकी कार से राधा का एक्सीडेंट होने वाला था, वो ख्याति बेन की सास हैं। यह सुनते ही राही और बाकी सभी लोगों के होश फाख्ता हो जाएंगे।

ख्याति बेन के घर में खाना बनाएगी अनुपमा

नए प्रोमो वीडियो में कोठारी निवास का एक सीन भी दिखाया गया है जिसमें आरती हो रही है और राही अपनी बेटी अनुपमा के साथ अलग खड़ी हुई है। आरती के बाद मोटी बा अनुपमा और उसकी बेटी को जो निर्देश देंगी वो चौंकाने वाले होंगे। ख्याति बेन की सास अनुपमा से कहेंगी, "खाना पूरे मन से और साफ सफाई से बनाना।" लेकिन इसके आगे वह जो कहेंगी, उसे सुनकर राही जवाब दिए बगैर नहीं रह पाएगी। मोटी बा कहेंगी, "किसी के वो वाले दिन तो नहीं हैं ना? अगर हैं तो खाने को बिलकुल हाथ मत लगाना।"

सीरियल के जरिए उठाया सामाजिक मुद्दा

तब राही मोटी बा से पूछेगी, "क्यों? यशोदा मैया उन दिनों में कान्हा जी को भूखा रखती थी क्या?" अनुपमा फौरन अपनी बेटी को कंट्रोल करेगी और इशारे से उसे चुप रहने को कहेगी। सीरियल में हमेशा ही कहानी के जरिए किसी जरूरी सामाजिक मुद्दे को उठाने की कोशिश की जाती है और इस बार भी मेकर्स ने इशारे-इशारे में एक जरूरी मुद्दा उठाया है जो लोगों की सोच बदलने का काम कर सकता है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पराग कोठारी अपनी मां के पास आएगा और उनसे पूछेगा- क्या हुआ बा?

अनुपमा और राही को बेइज्जत करेगा पराग

तब मोटी बा उसे जवाब देंगी कि आज कल लोग परंपरा को समझने की नहीं, उस पर सवाल उठाने की कोशिश करते हैं। तब प्रेम का पिता पराग कोठारी जवाब देगा कि सवाल तो बड़े लोग उठाते हैं, यह सवाल नहीं बल्कि बवाल उठाने वाले लोग हैं। पराग कोठारी और मोटी बा अपनी बातों से अनुपमा और उसकी बेटी राही को फिर एक बार नीचा दिखाने की कोशिश करेंगी, लेकिन इस सिचुएशन को दोनों किस तरह हैंडल करेंगी यह देखना दिलचस्प होगा। सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें