Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Prem to Reveal Truth But Things Take Dramatic Turn

Anupama Spoiler: प्रेम को बदलना पड़ेगा अपना फैसला, अनुपमा की बेटी को फिर लगेगा सदमा!

  • Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड फिर कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। प्रेम अनुपमा को सच बताने की कोशिश करेगा लेकिन तभी हादसा हो जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम अपना सच बताने ही जा रहा होगा कि माही एक बड़ा कदम उठा लेगी। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा बार-बार प्रेम के बहाना बनाने से परेशान हो जाएगी और उससे सीधे बात करने का फैसला करेगी। अनुपमा उस वक्त प्रेम को रोक लेगी जब वो फिर एक बार जी चुराकर भागने की कोशिश कर रहा होगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा प्रेम से सवाल करेगी- कहा था तुमसे, कि पार्टी खत्म होने से पहले और घर जाने से पहले तुमसे बात करनी है।

अनुपमा दागेगी प्रेम पर सीधे सवाल

इस पर प्रेम अनुपमा को जवाब देगा, "आप कुछ पूछें, उससे पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं।" प्रेम अनुपमा को अपनी फैमिली के बारे में बताना चाहता है या अपनी और राही की लव स्टोरी के बारे में यह साफ नहीं हो पाएगा। लेकिन उधर कमरे में राही को मन ही मन यह प्रार्थना करते दिखाया गया है कि भगवान उसे कुछ गलत करने मत देना। इससे पहले कि राही की प्रार्थना कुबूल हो, माही कमरे से चुपचाप निकलकर भाग जाएगी। राही समझ जाएगी कि हो ना हो माही कुछ गलत कदम उठाने जा रही है। उधर प्रेम की और अनुपमा की बातें चल रही होंगी और वह अनु को सच बताने की कोशिश कर रहा होगा।

प्रेम को बदलना पड़ेगा अपना फैसला

प्रेम अनुपमा से कहेगा, "मुझे नहीं पता कि आपको कितना पता है और क्या पता है, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वो शायद आपको नहीं पता।" इससे पहले कि प्रेम अनुपमा को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताए, राही जाकर पूल में छलांग लगा देगी और सभी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ेंगे। प्रेम अपना फैसला बदल देगा और अब वह अनुपमा को सच बताने की बचाए माही की जान बचाने के लिए उसके पक्ष में चीजें करना शुरू कर देगा। बावजूद इसके कि प्रेम राही से प्यार करता है, वह माही से वादा करेगा कि वह उसके और अपने रिश्ते को एक मौका देने का जरूर सोचेगा। आगे क्या होगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें