Anupama Spoiler: अनुपमा की झूठी कसम खाएगा प्रेम? सच जानकर भी खामोश रहेगी पाखी
- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के पास अपनी बेटी राही और माही की जिंदगी में तूफान आने से बचाने का एक ही मौका बाकी होगा। लेकिन यहां पर सब कुछ उसकी बेटी पाखी और प्रेम के हाथ में है। क्योंकि यही दो लोग सच जानते हैं।
टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां पाखी यह सच जानती है कि प्रेम माही नहीं बल्कि माही से प्यार करता है, बावजूद इसके वह मदद करने की बजाए अपनी बेटी ईशानी के साथ इस सिचुएशन के मजे लेती नजर आएगी। उधर अनुपमा जाकर प्रेम से सीधे बात करने का फैसला लेगी और उससे कुछ ऐसे सवाल करेगी जिनके वह क्या जवाब देगा, इसी बात से फैसला होगा कि आगे तीनों (माही, राही और प्रेम) की जिंदगी किस दिशा में जाने वाली है।
सच जानकर भी खामोश रहेगी पाखी
टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बना हुआ सीरियल दर्शकों का फेवरिट है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम का रिश्ता माही के साथ तय किए जाने को लेकर लीला बा अनुपमा पर नाराज होंगी और कहेंगी कि माही की शादी में अगर कुछ भी गड़बड़ हुआ तो उसके लिए तू जिम्मेदार होगी। उधर पाखी, जो कि प्रेम और राही के रिश्ते का सच जानती है, वो अपनी मां की मदद करने की बजाए अपनी बेटी ईशानी से इस बारे में चुगली करते हुए कहेगी कि यह इतना बुरा फंसने वाली हैं ना, कि क्या बताऊं।
राही और प्रेम के बीच बढ़ेगी उलझन
नए प्रोमो वीडियो में अनुपमा की बेटी राही और प्रेम को किचन में एक दूसरे से रोमांस करते दिखाया गया है। दोनों एक डोर से आपस में उलझ गए होंगे। दोनों ही इससे निकलने की कोशिश कर रहे होंगे लेकिन नहीं निकल पाएंगे। तब प्रेम उससे पूछेगा कि क्यों कर रही हो ऐसा। जब भगवान ने ही हमें एक दूसरे के साथ बांधने का फैसला कर लिया है तो क्यों उस फैसले के खिलाफ जा रही हो। लेकिन कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट उस वक्त आएगा जब अनुपमा प्रेम से बात करने जाएगी।
अनुपमा की झूठी कसम खाएगा प्रेम?
स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा प्रेम पर सीधा सवाल दागेगी और पूछेगी, "मैं जानती हूं कि तुम माही को प्यार नहीं करते हो? लेकिन फिर भी तुमने उसे स्वीकार किया, क्यों?" प्रेम अनुपमा के सवाल का जवाब दे, उससे पहले अनुपमा उसकी मुश्किल और बढ़ाते हुए उसका हाथ अपने सिर पर रखकर कहेगी कि मेरी कसम खाकर बताओ, क्या तुम वाकई माही से प्यार करते हो?" अब सवाल यह उठता है कि प्रेम अनुपमा के सवाल का क्या जवाब देगा। सोशल मीडिया पर चल रहे गॉसिप्स की मानें तो प्रेम राही की कसम का मान रखने के लिए अनुपमा की झूठी कसम खाएगा और माही के साथ शादी कर लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।