Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Parag Kothari Got Paper Slip of Raahi

Anupama Spoiler: शाह निवास पहुंचेगा पूरा कोठारी परिवार, पराग के हाथ लगेगी राही की लिखी पर्ची

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पराग कोठारी पूरे परिवार के साथ अनुपमा के घर पहुंचेगा। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से दोनों परिवारों के आपसी रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: शाह निवास पहुंचेगा पूरा कोठारी परिवार, पराग के हाथ लगेगी राही की लिखी पर्ची

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल मौका खुशी का होगा, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से फिर एक बार दोनों परिवारों के बीच अनबन होती नजर आ सकती है। कोठारी परिवार पहली बार अनुपमा के यहां खाने पर आएगा और अपनी क्षमता के अनुसार शाह परिवार पूरी तैयारी करेगा, लेकिन जब सभी खाने पर बैठे होंगे तब प्रेम एक बार भी राही की तरफ नहीं देखेगा, बल्कि स्वादिष्ट खाने पर फोकस कर रहा होगा।

शाह निवास में होगी कोठारियों की दावत

राही को यह बात अच्छी नहीं लगेगा और वह प्रेम को शरारती अंदाज में छेड़ने और उस तक अपनी बात पहुंचाने का फैसला करेगी। राही एक कचौड़ी के अंदर एक पर्ची रख देगी जिसमें उसने कुछ लिखा हुआ है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही यह कचौड़ी परी वाले डोंगे में रखते हुए उससे कहेगी कि यह वाली कचौड़ी प्रेम को ही देना। लेकिन जब परी वहां से डोंगा लेकर निकल रही होगी तब बीच में अनुपमा अचानक से वही वाली कचौड़ी उठाकर पराग कोठारी की थाली में बड़े प्रेम से रख देगी।

पराग कोठारी के हाथ लगेगी यह पर्ची

पराग कोठारी की थाली में उस कचौड़ी को देखकर राही के होश उड़ जाएंगे। वह राही से कहेगी कि वो कचौड़ी जो प्रेम की थाली में जानी थी वो पराग कोठारी की थाली में चली गई है। जब परी राही से पूछेगी कि उस पर्ची पर आखिर क्या लिखा है तो राही कहेगी कि मत पूछ क्या लिखा है। राही ने प्रेम के लिए कोई पर्सनल बात लिखी है जो कि सिर्फ उसके और प्रेम के बीच में रहनी चाहिए, लेकिन जब राही की रखी यह पर्ची प्रेम का पिता पराग कोठारी पढ़ेगा, तो क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें