Anupama Spoiler: अनुपमा को मंदिर बुलाएगी राही, शो में यूं होगी अद्रिजा रॉय की एंट्री
- Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में अब अद्रिजा रॉय राही का किरदार निभाती नजर आएंगी। अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स शो में एक्ट्रेस की एंट्री करवाने वाले हैं।
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। लीप के बाद एक के बाद एक नए बदलाव करते जा रहे मेकर्स ने फिर एक बार बड़ा चेंज करके दर्शकों को शॉक दे दिया है। सुधांशु पांडे (वनराज शाह) और गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) जैसे स्टार कलाकारों की शो से छुट्टी के बाद अब जब दर्शक राही के किरदार में अलीशा परवीन को पसंद करने ही लगे थे, कि मेकर्स ने उन्हें भी शो से अचानक हटाने का फैसला कर लिया है। बता दें कि शो की टीआरपी बीते कुछ महीनों में तेजी से नीचे आई है।
मंदिर में भजन पर परफॉर्म करेगी राही
शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा सीरियल के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि जब अनुपमा को जब पता चलेगा कि उसकी बेटी राही ने उसे मंदिर में अर्जेंटली बुलाया है। अनुपमा को मंदिर पहुंचने पर पता चलेगा कि वहां कुछ खास कार्यक्रम चल रहा है। पंडित जी राही से कहेंगे कि आज के दिन में चार चांद लगा दो राही बिटिया। पंडित जी का आदेश मिलते ही राही वहां पर भजन गाएगी और साथ ही कमाल की परफॉर्मेंस देगी जिस पर सभी भक्त तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
यूं होगी सीरियल में अद्रिजा रॉय की एंट्री
दरअसल मेकर्स ने इस तरह शो में राही के किरदार में नई एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस कराने का फैसला किया है। अब अलीशा परवीन की जगह अद्रिजा रॉय शो में राही का किरदार निभाती नजर आएंगी। एक कमाल की परफॉर्मेंस के साथ राही के किरदार में अद्रिजा एंट्री लेंगी और बात करें कहानी की तो अनुपमा जब मंदिर पहुंचेगी तो आरती की थाली लिए राही अपनी मां के सामने लड़खड़ा जाएगी और तब अनु उसे संभालेगी। लेकिन सवाल वही है कि आखिर उसने अपनी मां को मंदिर क्यों बुलाया है।
राही या माही किसका साथ देगी अनु मां?
क्या राही ने अपनी मां को अपने दिल की बात बताने का फैसला कर लिया है? या फिर वह माही के सपोर्ट में कुछ कहना चाहती है? शो के बारे में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं। लेकिन एक बात तय है कि अनुपमा को फिर एक बार राही और माही के बीच चुनाव करना होगा। लेकिन वो किसी को भी चुने, दूसरे की नजर में बुरी बन ही जाएगी। रुपाली गांगुली स्टारर शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।