Anupama Spoiler: माही के सामने आएगा प्रेम का सच, राही की जिंदगी में फिर आएगा नया तूफान
- Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में फिर एक नया ट्विस्ट आने जा रहा है। राही जब प्रेम से बात कर रही होगी तभी माही वहां पहुंच जाएगी और सारी बातें सुन लेगी।
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। राही, माही और प्रेम की लव स्टोरी अब धीरे-धीरे सुलझने लगी है। अनुपमा की बेटी को भी वक्त के साथ इस बात का अहसास होने लगा कि वह प्रेम से प्यार करती है, लेकिन वह अपनी मां और माही की परवाह करते हुए खुलकर उससे कभी यह बात नहीं कह पाई। लेकिन प्रेम समझ गया कि राही ऐसा क्यों कर रही है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही, राही और अनुपमा के लव ट्राएंगल में एक दिलचस्प मोड़ आएगा।
माही के सामने आएगा प्रेम का सच
रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को राही और प्रेम का एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देखने मिलेगा। दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे और दोनों की यह परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत लेगी। लेकिन ट्विस्ट तब आएगा जब प्रेम फिर एक बार राही से अपने प्यार का इजहार करेगा और वह उसे शांत कराने की कोशिश करेगी। राही जानती है कि यह बात अगर माही तक पहुंच गई तो बात बिगड़ जाएगी और जिसका डर था आखिरकार वही होगा।
माही करेगी जान देने की कोशिश
प्रेम चिल्ला-चिल्लाकर राही से कह रहा होगा कि वह माही से प्यार नहीं करता, उसके लिए राही महज एक दोस्त भर है और उससे ज्यादा कुछ नहीं। इतना ही नहीं प्रेम राही से साफ कहेगा कि मैं आपसे प्यार करता हूं। वहीं पीछे खड़ी माही यह बात सुन लेगी और अचानक लगे इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वह भागती हुई जाएगी और जाकर पानी में कूद जाएगी। राही उसे बचाने की कोशिश करेगी लेकिन नहीं बचा पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ऊपर अपने कमरे में होगी। फैन थ्योरीज की मानें तो राही की आंखों के सामने फिर एक बड़ा हादसा होगा और जिंदगी भर ऐसे कई हादसे देख चुकी राही दहल जाएगी।
अनुपमा चलाएगी कोई नई तिकड़म
प्रोमो वीडियो में अनुपमा, राही और प्रेम को माही की मदद करने के लिए भागते दिखाया गया है। अनुपमा चिल्लाकर राही से कहती है कि उसे तैरना नहीं आता है। लेकिन क्या प्रेम और राही मिलकर माही की जान बचा पाएंगे? इस सवाल का जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ। अपकमिंग एपिसोड में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रेम और राही के रिश्ते का सच जानने के बाद माही खुद को उनसे नफरत करने से रोक पाएगी या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।