Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Maahi Traps Anu Marries with Aryan in Temple

Anupama Spoiler: अनुपमा को बुरा फंसा देगी माही, एक तीर से लगाएगी दो अचूक निशाने

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में माही और आर्यन की शादी भी दोनों परिवारों में क्लेश की वजह बनेगी। माही बड़ी चालाकी से अनुपमा को इस सबमें फंसा देगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा को बुरा फंसा देगी माही, एक तीर से लगाएगी दो अचूक निशाने

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। सोमवार के एपिसोड में जहां अनुपमा और पराग कोठारी के बीच जबरदस्त टक्कर होगी, वहीं इतनी बहस के बावजूद कोठारी परिवार अपनी बेटी की नहीं सुनेगा। वसुंधरा कोठारी और पराग अपनी बेटी का सच सुनने के बाद भी दामाद का ही पक्ष लेंगे और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगेंगे। गौतम गांधी इसके बाद अकेले कमरे में जश्न मनाएगा। लेकिन प्रार्थना और गौतम वाले ट्विस्ट के अलावा शो में माही और आर्यन वाला चैप्टर भी लगातार आगे बढ़ रहा है। लेकिन इस महासप्ताह में आपको कुछ ऐसा देखने मिलेगा जो अनुपमा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

माही समझ जाएगी कि बिगड़ गया है खेल

अनुपमा जब कोठारी मेंशन में प्रार्थना को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही होगी, तब इधर माही और पाखी की धड़कनें बढ़ी हुई होंगी। माही को लग रहा होगा कि कहीं अनुपमा की इस हरकत के चलते उसका प्लान चौपट ना हो जाए, वहीं पाखी अपनी बेटी ईशानी को किसी तरह उस घर में घुसाने का सपना देख रही होगी जो अनुपमा की वजह से चकनाचूर हो सकता है। लेकिन जब अनुपमा वापस लौटेगी तो माही की समझ में आ जाएगा कि अनुपमा ने खेल बिगाड़ दिया है और अब उसकी सीधे रास्ते से कोठारी मेंशन में एंट्री नामुमकिन है।

अनुपमा को आएगी माही की कॉल

परी को पहले ही इस मामले में चुनौती दे चुकी माही एक नया जुगाड़ निकालेगी। वह आर्यन को फोन करके चिकनी-चुपड़ी बातें करेगी और शादी के लिए राजी कर लेगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा के पास माही का कॉल आएगा और वह उससे कहेगी कि मैंने आपको एक एड्रेस भेजा है और आप इस पते पर अभी पहुंच जाइए। अनुपमा जब वजह पूछेगी तो माही कुछ भी बताने की बजाए बार-बार इसी जिद पर अड़ी रहेगी कि आप बस इस पते पर पहुंच जाइए। लेकिन अनुपमा दिए हुए पते पर पहुंचने पर जो देखेगी, उसे देखकर उसके होश फाख्ता हो जाएंगे। उसकी पोती माही और आर्यन दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में वहीं खड़े होंगे।

एक तीर से दो निशाने लगाएगी माही

आर्यन और माही उसे बताएंगे कि वो शादी करने जा रहे हैं। अनुपमा नाराज होगी कि बिना बड़ों की इजाजत के शादी कर रहे हैं। तब माही बड़ी चालाकी से कहेगी कि आर्यन के घर से कोई नहीं आएगा, लेकिन मैं आपका आशीर्वाद लिए बिना यह शादी नहीं करना चाहती। माही इस तरह अनुपमा को दोनों तरफ से फंसा देगी। एक तो कहने को यह हो जाएगा कि उसने अनुपमा की जानकारी में शादी की है, दूसरा कोठारी परिवार में भी अगर कुछ कहना होगा तो वह अनुपमा का ही नाम लेगी जिससे अगर रिश्ते खराब होंगे भी तो अनुपमा के होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें