Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Kothari and Shah Family to Play Match before Wedding

Anupama Spoiler: कोठारी और शाह परिवार में होगा मैच, अनुपमा की टीम पर अकेला भारी पड़ेगा पराग!

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और वसुंधरा कोठारी के परिवार के बीच गली क्रिकेट खेला जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: कोठारी और शाह परिवार में होगा मैच, अनुपमा की टीम पर अकेला भारी पड़ेगा पराग!

Anupama Spoiler Alert in Hindi: कोठारी परिवार अनुपमा के घर खाने पर पहुंचा है। लंच के बीच कई ऐसी चीजें होंगी जो ना सिर्फ शाह परिवार को बल्कि कोठारियों को भी सोचने पर मजबूर कर देंगी। मोटी बा को इस बात का अंदाजा लग गया है कि कहीं ना कहीं माही भी प्रेम को पसंद करती है। उधर अनुपमा ने भी माही का वो रूप देख लिया है, जिसे वो अभी तक सबसे छिपाए हुए थी। अनुपमा काव्या की बेटी माही का साफ चेतावनी देगी कि अगर उसने राही और प्रेम की जिंदगी में जहर घोलने की कोशिश की, तो वह भूल जाएगी कि वह उसकी मां है।

पीठ पीछे कोठारी निवास में घुस जाएंगे चोर

सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कोठारी परिवार जब अनुपमा की मेहमान नवाजी के बाद वापस जाने की तैयारी कर रहा होगा, तभी पराग कोठारी का फोन बजेगा। पराग कोठारी थोड़ा तनाव में आ जाएगा। पूछने पर पता चलेगा कि किसी ने उनके घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की है। पराग कोठारी बताएगा की लीगल मामलों को ध्यान में रखते हुए वो अभी घर नहीं जा सकते, इसलिए उन्हें किसी होटल में चेकइन करना होगा। तब बापूजी उन्हें यहीं ठहर जाने को कहेंगे।

बापूजी की जिद पर वहीं रुक जाएंगे कोठारी

बाकी सदस्य भी यह जिद करेंगे कि कुछ ही घंटों की तो बात है। आप यहां रुक सकते हैं, इसी बहाने घरवालों को आपस में एक दूसरे को जानने का मौका मिल जाएगा। दोनों परिवार एक दूसरे के करीब आ सकें इसके लिए राही और प्रेम एक प्लान बनाएंगे। दोनों गली में ही एक क्रिकेट मैच आयोजित करेंगे जिसमें लड़की वाले और लड़के वाले आमने सामने होंगे। कोठारी परिवार से सभी लोग काफी जल्दी आउट हो जाएंगे और तब कमेंटेटर लीला की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

फैमिली को जिताने मैदान में उतरेगा पराग

वह चहकते हुए कहेगी कि इसी के साथ लड़के वालों की पूरी टीम आउट हो गई है। लेकिन पराग कोठारी इतनी आसानी से कहां अपने परिवार की नाक नीची होने देगा। वह कोट उतारते हुए पिच पर जाएगा और बैट थाम लेगा। वह कहेगा कि अभी नहीं। अभी लड़के वालों की तरफ से एक खिलाड़ी बचा हुआ है। लेकिन क्या पराग कोठारी की बैटिंग लड़के वालों को जिता पाएगीं? इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें