Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Holi Maha Episode to Bring 3 Mega Twists

Spoiler Alert: होली का महाएपिसोड लाएगा 3 मेगा ट्विस्ट, राघव पर लगा है अनुज की हत्या का आरोप?

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड कई मेगा ट्विस्ट लेकर आएगा। राघव के किरदार को लेकर मेकर्स ने लगातार सस्पेंस बनाए रखा है जो कि अब धीरे-धीरे खुलता दिख रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
Spoiler Alert: होली का महाएपिसोड लाएगा 3 मेगा ट्विस्ट, राघव पर लगा है अनुज की हत्या का आरोप?

टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड कई बड़े ट्विस्ट लेकर आने वाला है। दरअसल रुपाली गांगुली स्टारर शो में होली का महाएपिसोड आने वाला है। बुधवार के एपिसोड में शाह और कोठारी परिवार मिलकर होली मनाएंगे। जहां हर कोई एक दूसरे के रंग में रंगकर इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा होगा, वहीं वसुंधरा कोठारी अनुपमा के बारे में पूछेगी कि अनुपमा जी क्यों नहीं आई हैं? तब लीला उन्हें बताएगी कि एक ऑर्डर के सिलसिले में वह काम से गई है। अनुपमा असल में सेंट्रल जेल गई होगी क्योंकि उसे होली पर कैदियों के लिए खास खाना डिलीवर करना होगा।

राघव पर लगा है अनुज की हत्या का आरोप?

अनुपमा जब जेल में पहुंचेगी तो सभी कैदी जेल में गुलाल उड़ाते फिर रहे होंगे और तभी वह अपने ठीक सामने राघव को खड़ा पाएगी। राघव और अनुपमा के बीच से एक शख्स लाल रंग का गुलाल उड़ाते हुए निकल जाएगा जो कि दोनों पर गिरेगा। अपने ऊपर यह लाल गुलाल देखते ही राघव जोर-जोर से चीखने लगेगा कि मैंने खून नहीं किया है। यह देखकर अनुपमा सन्न रह जाएगी और सोचने लगेगी कि आखिर राघव का अतीत क्या है। सोशल मीडिया गॉसिप्स की मानें तो शायद राघव वो शख्स है जिस पर अंकुश ने अनुज की मौत का इल्जाम मढ़ दिया है।

प्रेम-राही को पता चलेगी मोटी बा की करतूत

कुछ फैंस यह भी कयास लगा रहे हैं कि राघव का वनराज शाह के साथ कोई कनेक्शन निकलकर आ सकता है। शाह और कोठारी परिवार जहां साथ में होली मना रहे होंगे वहीं इस मौके पर एक तगड़ा धमाका और होगा। राही और प्रेम को पता चलेगा कि इंस्टीट्यूट ने उन्हें लेटर भेजा था। प्रेम को यह बात इंस्टीट्यूट में बात करने पर पता चलेगी और अब जब मोटी बा की करतूत उनके सामने आने ही वाली है, तो हर किसी की नजर इस बात पर होगी कि राही और प्रेम के इस बारे में बात करने पर वसुंधरा का रिएक्शन कैसा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।