Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Gautam to Accuse Prarthana and Ansh

Anupama Spoiler: गौतम निकालेगा बचने का आखिरी रास्ता, वसुंधरा बनेगी घर की कमजोर कड़ी

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल में गौतम जब देखेगा कि पूरा परिवार प्रार्थना की तरफ होता जा रहा है, तो वह बचने का एक आखिरी रास्ता अपनाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: गौतम निकालेगा बचने का आखिरी रास्ता, वसुंधरा बनेगी घर की कमजोर कड़ी

Anupama New Promo Video: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रार्थना जैसे-तैसे करके गौतम के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाएगी। अनुपमा उसे लेकर कोठारी मेंशन जाएगी जहां गौतम पहले ही वसुंधरा कोठारी और बाकी परिवार वालों के दिमाग में उलटी-सीधी बातें प्रार्थना के खिलाफ भर चुका होगा। मोटी बा बजाए अपने घर की बेटी का साथ देने के, उलटा उसकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश करेगी और जमाई जी को बचाने की भरसक कोशिश करेगी।

अब चलेगा गौतम तुरुप का इक्का

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा, राही, प्रेम और प्रार्थना के बाद पराग को भी उनकी तरफ जाता देख गौतम अपना आखिरी लेकिन सबसे शातिर कार्ड खेलेगा। वह प्रार्थना पर चरित्रहीनता का आरोप लगा देगा। पूरे परिवार के सामने गौतम अपने फोन में प्रार्थना और अंश की वो तस्वीर दिखाएगा जिसमें वो साथ खड़े होकर हंस रहे होंगे। गौतम कहेगा कि इन दोनों का चक्कर चल रहा है और यह सुनकर हमेशा की तरह वसुंधरा फिर एक बार अपनी बेटी के ही खिलाफ होती दिखाई पड़ेगी।

उछालेगा प्रार्थना के चरित्र पर कीचड़

लेकिन क्या पराग कोठारी अपनी बेटी का साथ देगा? इस सवाल का जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अंश का नाम सुनते ही वसुंधरा कोठारी सन्न रह जाएगी। लेकिन क्योंकि अंश पहले ही अनुपमा को अपने और प्रार्थना की दोस्ती के बारे में सब कुछ बता चुका है, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या वह अपने पोते को डिफेंड कर पाएगी। लेकिन इतना तय है कि कोठारी परिवार से अब अंश की छु्ट्टी होने वाली है। उधर कृष्ण कुंज में लीला बा तो पहले ही उनके रिश्ते को गलत नजर से देख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें