Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Food Critic Finds Cockroach in Undiyo Biryani

Anupama Spoiler: नए स्पॉयलर में क्या आपने नोट कीं ये बातें? भरोसा करके फिर मुंह की खाएगी अनुपमा

  • Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अपनी मां के रेस्त्रां में कुछ ऐसा कर देगा जिससे उसकी मां की कामयाबी और इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अनुपमा अपने रेस्त्रां में आए फूड क्रिटिक्स को खाना सर्व करवाती है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिससे अनुपमा एक झटके में अर्श से फर्श पर आ जाएगी। सोमवार के एपिसोड की आखिर में दिखाया गया यह स्पॉयलर यूं तो पुराना ही है, लेकिन इसके कुछ सीन नए हैं जिन पर गौर करना चाहिए।

तोषू ने बड़ी चालाकी से दिया प्लान को अंजाम

अनुपमा सीरियल के इस नए प्रोमो वीडियो में वो कौन सी चीजें हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है? चलिए जानते हैं। नए प्रोमो में ध्यान देने की बात यह है कि अनुपमा और उसका साथी विक्रम पीछे की तरफ खड़े हुए हैं और फूड क्रिटिक्स को खाना तोषू परोस रहा है। यानि इस बात की पूरी संभावना है कि तोषू ने बड़ी चालाकी से खाने की प्लेट बदल दी हो और अपनी मां के बनाए उंदियू की जगह वो उंदियो जजों के सामने परोस किया जिसमें बहुत सारे कॉकरोच पड़े हुए हैं। तोषू अपनी मां से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और उसने बड़ी चालाकी ये मौका भुनाया।

फिर से घाटे में आ जाएगा यशदीप का रेस्त्रां

नए प्रोमो वीडियो में यह भी देखने की जरूरत है कि अनुपमा सिर्फ अमेरिकी फूड क्रिटिक के सामने बदनाम नहीं होगी, बल्कि वहीं रेस्त्रां में कई सारे भारतीय लोग भी बैठे हुए हैं। जब वो देखेंगे कि फूड क्रिटिक के खाने में कॉकरोच निकले हैं तो उनका भी इस रेस्त्रां से भरोसा उठ जाएगा। तोषू ने एक तरफ तो अपनी मां का फेम छीनकर उसे बदनाम कर दिया, दूसरी तरफ उसकी ट्रॉफी भी छिनवा दी। इतना ही नहीं उसने बड़ी चालाकी से अपनी मां के रेस्त्रां पर ताला भी पड़वा दिया है।

पल भर में सड़क पर आ जाएगी अनुपमा

क्योंकि अनुपमा ने ही तोषू को अपने रेस्त्रां में काम पर रखा था, तो उसकी गलती भी अब अनुपमा की गलती मानी जाएगी। इसलिए अनुपमा पर उसका बॉस यशदीप नाराज होगा और दोनों के रिश्ते में दरार आ जाएगी। प्रोमो में यह भी देखा जा सकता है कि अनुपमा के रेस्त्रां में जब क्रिटिक को कॉकरोच वाली बिरयानी परोसी जा रही है तब वहां पर मीडिया भी मौजूद है। इससे होगा यह कि मिनटों में यह खबर बाहर आ जाएगी। जाहिर तौर पर बुधवार से होने वाले इस सीक्वेंस का सबको इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें