Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Devika and Anu Falls in Trap Chasing Titu Girlfriend

Anupama Spoiler: सुनसान रास्ते में अनुपमा की गाड़ी पर होगा हमला, भारी पड़ेगा देविका संग लिया यह फैसला?

  • Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। देविका और अनुपमा हिम्मत करके उस लड़की से मिलने जाएंगे जिसका कॉल आया था। लेकिन वहां सिचुएशन बिगड़ जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी थ्रिलिंग रहने वाला है। शो का बुधवार का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है और आखिर में नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि देविका और अनुपमा हिम्मत करके उस लड़की से मिलने जाएंगी जिसका उसे कॉल आया था। अनुपमा जब देविका के साथ बैठी घर पर वक्त बिता रही होगी तब उसे एक लड़की का कॉल आएगा जो उससे भेजी हुई लोकेशन पर आकर मिलने को कहेगी। यह लड़की कहेगी कि उसे तपिश के बारे में कुछ बात करनी है।

हिम्मत करके इस जगह पहुंच जाएगी अनुपमा

देविका कहेगी कि हो सकता है कि यह कोई फ्रॉड कॉल हो, या फिर कोई ऐसा जो यह शादी तुड़वाना चाहता हो। लेकिन फिर जब अनुपमा उसे बताएगी कि उसने वनराज शाह को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना था कि टीटू की शादी में इस औरत को लाना बहुत जरूरी है, तब देविका मान जाएगी। दोनों मैप पर लोकेशन फॉलो करते हुए पहुंचेंगे तो गाड़ी एक सुनसान जगह पर रुकेगी। दोनों सोच में पड़ जाएंगी कि लड़की ने आधी रात में ऐसी जगह पर क्यों बुलाया होगा?

सुनसान रास्ते में अनुपमा की गाड़ी पर हमला

अनुपमा गाड़ी से निकलकर आसपास देखने की कोशिश करेगी लेकिन देविका उसे यह कहकर रोक देगी कि यहां बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। जब दोनों आसपास नजर डाल ही रहे होंगे तभी एक अजीब सा दिखने वाला शख्स फटे हुए कपड़ों में आकर उनकी गाड़ी पर हाथ मारेगा। इसे देखकर दोनों डर जाएंगी। देविका कुछ समझने की कोशिश कर रही होगी तभी अनुपमा उससे जल्दी गाड़ी चलाने को कहेगी। अब देखना यह होगा कि आगे कहानी क्या मोड़ लेती है।

टीटू की गर्लफ्रेंड से नहीं मिल पाएगी अनुपमा?

फैन थ्योरीज की मानें तो यह कोई पागल शख्स होगा जिसके चक्कर में टीटू की गर्लफ्रेंड अनुपमा और देविका से नहीं मिल पाएगी। उधर काव्या के सामने भी धीरे-धीरे करके बात खुलने लगी है। वो समझ रही है कि वनराज शाह डिंपल और टीटू की शादी तुड़वाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। आधी रात को जब वनराज शाह का फोन बजेगा तो वह अलमारी से लिफाफा लेकर कहीं जाएगा। तब काव्या उसका पीछा करेगी और समझ जाएगी कि कुछ तो गड़बड़ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें