Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Clash of the Titans in Vanraj Shah House

धमाकेदार होगी शाह निवास में अनुपमा की वापसी, वनराज की बोलती बंद करने लौट आई शेरनी!

  • Anupama Spoiler Aler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में लंबे वक्त बाद कहानी फिर से भारत लौटी है। डिंपल और टीटू की शादी के लिए अनुपमा और अनुज इंडिया आ गए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि लंबे वक्त के बाद फाइनली डिंपल और टीटू की शादी के बहाने अनुपमा की शाह निवास में वापसी होगी। यह कमबैक उतना ही धाकड़ और धांसू होगा, जितना इसके होने की फैंस उम्मीद कर रहे हैं। क्योंकि पड़ोसनों के आगे रुतबा दिखाने के चक्कर में बड़बोली लीला ने ढिंढोरा पीट दिया है कि अनुपमा इस शादी में नहीं आएगी। वनराज शाह भी इसी बात पर अड़ा हुआ है कि अनुपमा का इस घर से अब कोई लेना-देना नहीं है और कोई भी सदस्य घर में अब से अनुपमा का नाम नहीं लेगा। लेकिन सभी इस बात से अनजान हैं कि अनुपमा की फ्लाइट इंडिया में लैंड कर चुकी है।

धमाकेदार होगी शाह निवास में अनुपमा की वापसी

शनिवार के एपिसोड की आखिर में एक नया प्रोमो वीडियो दिखाया गया है जिसमें अनुपमा को शाह निवास की दहलीज पर कदम रखते देखा जा सकता है। अनुपमा को दरवाजे पर खड़ा देखकर डिंपी दौड़कर आएगी और मम्मी को गले लगा लेगी। लेकिन इससे पहले कि अनुपमा घर के भीतर कदम रखे, वनराज शाह वहां पहुंचेगा और अनु की आरती उतारते हुए उसके मुंह पर फूल मारेगा। वनराज शाह कहेगा, "अनुपमा जोशी 7 समंदर पार अपने देश का नाम रोशन करके आई हैं, इस बात पर मिठाई तो बनती है।"

वनराज की हर बात का करारा जवाब देगी नई अनु

यह कहते हुए वनराज शाह अपनी एक्स वाइफ अनुपमा के मुंह में मिठाई ठूंस देगा। वो कहेगा, "इस देश में तो तुम्हें एंट्री मिल गई, लेकिन इस शादी में नहीं।" अनुपमा भी वनराज शाह को करारा जवाब देगी और एक बड़ी सी मिठाई उठाकर वनराज शाह के मुंह में ठूंस देगी। अनुपमा जवाब देते हुए कहेगी, "शुभ दिन पर कड़वी बातें नहीं करते मिस्टर शाह। और यह तो बुरा वक्त है, गुजर जाएगा। यह किसी का सगा नहीं होगा, बिलकुल आपकी तरह।" इससे पहले कि दोनों के बीच कुछ और बातें हों, बच्चों में से अंश दौड़ता हुआ अनुपमा के पास आएगा और अपनी दादी को गले लगा लेगा। लेकिन इसके आगे वो जो कहेगा उसे सुनकर सब शॉक्ड रह जाएंगे।

आध्या और अनुज की वजह से और बढ़ेगा ये ड्रामा

अंश अपनी दादी से कहेगा, "दादी क्या अब आप यहां पर हमारे साथ ही रहेंगी?" अनुपमा इससे पहले कि अपने पोते को कुछ जवाब दे, वो अगला सवाल दागते हुए कहेगा, "मैंने सुना कि अब हम आपके हाथ का बना कोई खाना नहीं खा सकेंगे।" अनुपमा समझ जाएगी कि सिर्फ बड़ों में ही नहीं, छोटे बच्चों के दिमाग में भी उसके खिलाफ जहर भरा गया है। अनुपमा लौटी है तो अब जाहिर तौर पर शाह निवास में काफी सारा एक्शन होने वाला है, लेकिन यह ड्रामा और भी कई गुना बढ़ जाएगा जब आध्या और अनुज कपाड़िया इस शादी में पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें