Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Anu to Catch Prem Red Handed with Mystery Girl

Anupama Spoiler: अनुपमा को नहीं होगा आंखों पर यकीन, मिस्ट्री गर्ल संग इस हाल में मिलेगा प्रेम

Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और मेगा ट्विस्ट आने वाला है जिसके बाद माना जा रहा है कि प्रेम की पहचान सबके सामने आ जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा एक के बार एक कई बार प्रेम पर शक होने के बाद उससे बाहर मिलकर बात करने का फैसला करेगी। शादी की बात करने से पहले अनुपमा प्रेम से घुमा-फिराकर बात करने की बजाए उससे सीधे तौर पर पूछेगी कि उसका सर नेम क्या है? अनुपमा कहेगी कि वह प्रेम के परिवार के बारे में जानना चाहती है। हमेशा बहुत शालीन रहकर सीधी बात करने वाला प्रेम इससे पहले कि कुछ कहे। पीछे से अनुपमा को उसी लड़की की आवाज आएगी जिसकी उसने सड़क पर जान बचाई थी।

प्रेम के सामने आ जाएगी यह मिस्ट्री गर्ल

अनुपमा से मिलकर यह लड़की उससे थैंक्यू कहना चाह रही होगी लेकिन अनुपमा से मुलाकात करने के बाद जैसे ही वह अपने सामने प्रेम को खड़ा पाएगी, उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी। दोनों एक दूसरे की तरफ देखेंगे लेकिन कुछ कहेंगे नहीं। इसके बाद घबराई हुई सी इस लड़की की आवाज अनुपमा के आगे लड़खड़ाने लगेगी और वह कुछ ना कुछ बहाना देकर वहां से निकल जाएगी। इसके कुछ ही सेकेंड बाद प्रेम भी बहाना देकर वहां से चला जाएगा। अनुपमा को दोनों का यह बर्ताव थोड़ा अजीब लगेगा और वह दोनों के पीछे जाएगी।

अनुपमा को नहीं होगा आंखों पर यकीन

उधर प्रेम और यह लड़की बाहर एक सुनसान जगह पर एक दूसरे से मिलेंगे। लड़की प्रेम से कहेगी कि आपने मुझे कसम दी थी, इसलिए मैं खामोश रही। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह लड़की है कौन जो प्रेम के कसम देने पर बार-बार अपनी और उसकी पहचान छिपा रही है। उधर अनुपमा दोनों के पीछे-पीछे आकर जो देखेगी उस नजारे पर उसे यकीन नहीं होगा। अनुपमा देखेगी कि प्रेम इस लड़की को गले लगा रहा है और समझ जाएगी कि दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन आखिर यह लड़की है कौन?

अनुपमा रखेगी प्रेम के सामने यह शर्त?

इस सवाल का जवाब जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अभी तक प्रेम की पहचान एक रहस्य बनी हुई है। आखिर वह कौन है और क्यों बार-बार अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा है। फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा जब जान चुकी है कि वह किसी लड़की के साथ है, तो ऐसे में वह शादी से पहले प्रेम से अपनी पहचान उजागर करने को कहेगी, लेकिन क्या प्रेम अपनी पहचान सभी को बताएगा? अगर हां तो इसका असर क्या होगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें