Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Anu Got Huge Contract Things Got to be Twisted

Anupama Spoiler: अनुपमा ने लिया इस दिग्गज शख्स से पंगा, मिसेज कोठारी देगी यह बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

  • Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम की मां मिसेज कोठारी अनु की रसोई पहुंच जाएगी और वहां जाकर अनुपमा को एक बड़ा प्रोजेक्ट देगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की स्टार कास्ट में फिर एक बार बदलाव किया गया है। अद्रिजा रॉय, शिवम खजूरिया और स्प्रेहा चटर्जी जैसे सितारों से सजे इस शो में अभी राही, माही और प्रेम के लव ट्राएंगल वाला ट्विस्ट चल रहा है। सगाई वाले ट्विस्ट के बाद अब माही को सच पता चल चुका है कि जहां एक तरफ राही प्रेम से प्यार करती है, वहीं दूसरी तरफ प्रेम भी राही से बहुत प्यार करता है। अब माही का गुस्सा उसकी नफरत में बदल चुका है और वह किसी भी सूरत में राही से बदला लेना चाहती है, लेकिन अनुपमा के सामने वह भली बनने और दिखने की कोशिश करेगी ताकि उसके ऊपर किसी का शक ना जाए।

माही कर रही है बदला लेने की तैयारी

हालिया एपिसोड में आपने देखा कि माही जाकर राही से अपने किए के लिए माफी मांगेगी और कहेगी कि उसे अब प्रेम की उससे शादी पर कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन राही नहीं जानती कि मन ही मन माही उसके खिलाफ साजिशें रचने के बारे में सोच रही है। वह चोरी-छिपे फिर एक बार प्रेम को वापस पाने की प्लानिंग शुरू कर देगी। प्रेम की पहनाई अंगूठी को उसके प्यार की निशानी मानकर माही यह सोचने लगेगी कि वह फिर एक बार इस रिश्ते को मुकम्मल करने की कोशिश शुरू कर देगी। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम की मां, मिसेज कोठारी अनु की रसोई पर विजिट करेंगी और उसे केटरिंग का ऑफर देंगी।

मिसेज कोठारी देगी अनुपमा को कॉन्ट्रैक्ट

किचन में राही, जानकी बेन और अनुपमा काम में बिजी होंगी जब मिसेज कोठारी काफी रॉयल अंदाज में वहां पहुंच जाएंगी। अनुपमा एक बार फिर से मिसेज कोठारी को देखकर खुश होगी। मिसेज कोठारी अनुपमा को बताएंगी कि वह एक पूजा का आयोजन कर रही हैं। क्योंकि वह अनुपमा के बनाए प्रसाद से काफी इंप्रेस होगी, इसलिए वह अनु की रसोई को उसके इवेंट के लिए प्रसाद बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दे देगी। अनु की रसोई की नया प्रोजेक्ट मिलना टीम के लिए काफी एक्साइटिंग होगा और सभी खुशी और जोश से लबरेज नजर आएंगे।

मिसेज कोठारी की सास से होगी अनबन

अनुपमा का बेटा तोषू हमेशा की तरफ ओवर स्मार्ट बनते हुए कोठारी परिवार से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की बात सोशल मीडिया पर डाल देगा ताकि देखा-दाखी और लोग भी उनके यहां से ऑर्डर करने लगेंगे। तोषू इसे बड़ी अचीवमेंट मानेगा और उधर अनुपमा जब प्रसाद की तैयारी के लिए बाजार से सामान लाने जा रही होगी तब एक तेज रफ्तार गाड़ी राधा को लगभग टक्कर मार देगी। अनुपमा तेजी दिखाते हुए हादसा होने से बचा देगी और फिर गाड़ी वाले को रोककर उसका दिमाग ठिकाने पर लाने का सोचेगी। लेकिन इस आलीशान गाड़ी में मिसेज कोठारी की सास होगी। माना जा रहा है कि इसी वजह से अब अनुपमा और मिसेज कोठारी के रिश्ते खराब होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें