Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Anu Got Beaten Rivalry with Yashdeep Strengthens

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा का सिर फोड़ देगी पब्लिक, मरते-मरते बचेगी यशदीप की मां बीजी

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रेस्त्रां में जो कुछ हुआ उसका अंजाम सिर्फ अनुपमा ही नहीं बल्कि स्टाफ और यशदीप के परिवार को भी झेलना पड़ेगा। जानिए शो में आगे आने जा रहे कुछ शॉकिंग ट्विस्ट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। सोमवार के एपिसोड की आखिर में मेकर्स ने यह नया स्पॉयलर दिखाया जिसमें कई सारी नई चीजें होती देखी जा सकती हैं। साथ ही साथ इस नए घटनाक्रम के आधार में शो में होने वाली तमाम नई चीजों का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में आपको आगे क्या कुछ देखने को मिलने वाला है।

अनुपमा का सिर फोड़ देगी पब्लिक

सीरियल के नए स्पॉयलर में दिखाया गया है कि सुपरस्टार शेफ में अनुपमा से नफरत करने वाला जज 'स्पाइस एंट चटनी' रेस्त्रां पहुंचेगा और उससे रियलिटी शो में मिली ट्रॉफी छीनकर ले जाएगा। वह कहेगा कि अनुपमा इस ट्रॉफी के लायक नहीं है। उसने लोगों को भरोसा तोड़ा है। अनुपमा जज को समझाने और उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनेगा। इतना ही नहीं रेस्त्रां के बाहर खड़े लोग अनुपमा से कहेंगे कि अनुपमा ने उन्हें और उनके बच्चों को गंदा खाना खिलाया है।

मरते-मरते बचेगी यशदीप की मां

रेस्त्रां के बाहर खड़े लोग पत्थरबाजी शुरू कर देंगे। अनुपमा के सिर पर पत्थर लगेगा और यशदीप की मां बीजी भी इस पथराव का शिकार होंगी। बीजी के पत्थर लगेगा तो अनुपमा अपनी चोट छोड़कर पहले उन्हें संभालने की कोशिश करेगी। फैन थ्योरीज की मानें तो इस घटना के बाद यशदीप की अनुपमा से नफरत और ज्यादा बढ़ जाएगी। क्योंकि फैन थ्योरीज की मानें तो इस पथराव में बीजी मरते-मरते बचेंगी। इसी वजह से यशदीप को अनुपमा से नफरत हो जाएगी कि उसकी वजह से यह सब हुआ।

अनुपमा की जान बचाएगा अनुज

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बीजी के होश में आने के बाद अनुपमा बेहोश हो जाएगी और अनुज कपाड़िया उसे संभालेगा। अनुपमा को अनुज की बाहों में देखकर यशदीप को और गुस्सा आएगा। अब इतना तय है कि रेस्त्रां पर ताला पड़ चुका है और जिस कुकिंग के भरोसे अनुपमा अपना करियर संवारने जा रही थी वो रास्ता बंद हो चुका है। तो ऐसे में देखना होगा कि अनुपमा इस मुश्किल से निकलने का क्या रास्ता खोजती है। इतना ही नहीं, अभी यह भी देखना है कि वो शख्स कौन है जिसने खाने में कॉकरोच डाले।

ये भी पढ़ें:अनुपमा के जख्मों पर नमक रगड़ेगी श्रुति, आग में घी डालने का काम करेगा वनराज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें