Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Gaurav Khanna on Clash with Rupali Ganguly Never Saw Things Like That

अनुपमा छोड़ने पर गौरव खन्ना बोले- उसकी लाइफ का रोमांस चला गया, कहा- कोई भी समझदार आदमी...

  • Anupama Gaurav Khanna: बीते काफी वक्त से ऐसी चर्चा है कि गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली की वजह से यह शो छोड़ दिया। एक्टर ने इसी सवाल का जवाब देते हुए अन्य कई बातों पर अपनी राय रखी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
अनुपमा छोड़ने पर गौरव खन्ना बोले- उसकी लाइफ का रोमांस चला गया, कहा- कोई भी समझदार आदमी...

अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा चुके गौरव खन्ना ने हाल ही में 'सिलेब्रिटी मास्टर शेफ' जीतकर फिर एक बार अपने आपको साबित कर दिया है। गौरव ने साबित किया है कि वह सिर्फ रील नहीं रियल स्टार भी हैं। गौरव खन्ना पिछले दिनों अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे थे। तो क्या वाकई गौरव और रुपाली गांगुली के बीच चीजें ठीक नहीं थीं? गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस सवाल का जवाब दिया और बताया...

'कोई भी समझदार आदमी जिसको इतना..'

गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया, "जिस पायदान पर ये किरदार था, कोई भी समझदार आदमी, जिसको इतना मिला है उस शो से, वो किसी तीसरे बंदे की वजह से शो छोड़ देगा क्या? जबकि उसकी पीठ पर प्रोड्यूसर का हाथ है, प्रोड्यूसर उसको सपोर्ट कर रहा है, कोई नहीं छोड़ेगा। तो ये कहना कि किसी फलां आदमी की वजह से शो छोड़ दिया, यह पूरी तरह बकवास है।"

बोले- उसकी लाइफ का रोमांस चला गया

अनुज कपाड़िया का किरदार निभा चुके गौरव खन्ना ने यह भी कहा कि उनके किरदार के जाने से बाद कहानी से रोमांस पूरी तरह गायब हो गया। गौरव खन्ना ने कहा, "बल्कि मैं यह बोलूंगा कि मान, जो अनुपमा और अनुज का हैशटैग था, अगर किसी को सब से ज्यादा, विरोधाभासी बात यह है कि वो अनुपमा का किरदार है, क्योंकि उसकी लाइफ का रोमांस चला गया। वो अब अगली पीढ़ी में आ गई। मान खत्म हो गया। मैं तो बाहर आकर दूसरा शो किया, भगवान की दया से मैं जीत भी गया।"

'मैंने चीजों को उस तरह कभी नहीं देखा कि'

गौरव खन्ना ने कहा कि अब उनके लिए दूसरे मौके खुले हैं। इसलिए मैंने चीजों को उस तरह कभी नहीं देखा कि फलां की वजह से यह सब हो रहा है, नहीं सर। जो लोग ये चीजें बोलते हैं, उनको अपने क्राफ्ट पर भरोसा नहीं है। मैं एक बहुत ही सिक्योर एक्टर हूं। बल्कि, मैं एक बहुत ही सिक्योर इंसान हूं। गौरव ने कहा कि उन्हें पता था कि रुपाली एक गजब की एक्टर हैं और उन्होंने उनका काम भी देखा था। जब गौरव शो से जुड़े तो उन्हें पता चला कि सभी एक्टर बड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वो डायरेक्टर के मुंह से एक्शन सुनते हैं तो वही अपनी कहानी के हीरो होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें