Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 8 July 2024 Episode Written Update Vanraj Regrets Baa Bapuji leaves house

Anupama 8 July: अब वनराज का भूत उतारेगी अनुपमा, काव्या मांगेगी प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा

  • Anupama 8 July 2024 Episode: अनुपमा जब देखेगी कि बापूजी और बा कमरे में नहीं है और उनका सामान भी गायब है तो वो पल भर में समझ जाएगी कि क्या हुआ है और जाकर सीधे वनराज को लताड़ना शुरू कर देगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 8 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल में सोमवार को आप देखेंगे वनराज शाह की यह सोच-सोचकर नींद उड़ी हुई है कि वह प्रॉपर्टी वाला मामला कैसे हैंडल करेगा। काव्या जब वनराज शाह को एंग्जाइटी की दवा खाते देखेगी तो वह उससे सवाल करेगी कि वो यह दवा डॉक्टर के कहने पर भी नहीं लेता है तो अब क्यों यह दवा खा रहा है। वनराज शाह उसे कुछ नहीं बताएगा और बात टाल जाएगा। उधर जब बापूजी और लीला बा अपने कमरे में रो रहे होंगे तो बाहर खड़ी अनुपमा आवाजें सुन लेगी। लेकिन जब बापूजी दरवाजे पर किसी की परछाई देखेंगे तो टीवी चलने की बात कहकर मुद्दा डाइवर्ट कर देंगे।

काव्या मांगेगी प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा

अनुपमा को भी लगेगा कि शायद लीला बा टीवी में कोई इमोशनल सीन देखकर रोने लगी होंगी। अगली सुबह जब पाखी अपने कुछ दोस्तों के सामने शेखी बघार रही होगी कि उसे पेंटहाउस मिलने वाला है तो काव्या बातें सुन लेगी और घर जाकर वनराज से कहेगी कि उसने यह बात सबको बताई लेकिन उससे क्यों छिपाई। काव्या भी प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगेगी। वह कहेगी कि लीगली वह अभी भी उसकी पत्नी है। अनुज कपाड़िया फिर से अनुपमा से बात करेगा लेकिन वो कहेगी कि उसे इतने वक्त में अकेलेपन की आदत पड़ गई है जो जा नहीं रही है।

घर छोड़कर चले जाएंगे बा और बापूजी

तब अनुज कहेगा कि अगर प्यार ने तुम्हारे हिस्से में दर्द लिखा है तो मेरे हिस्से में इंतजार लिखा है। मैं इंतजार करता रहूंगा। अनुज कहेगा कि वो अमेरिका वापस लौटने के लिए उसकी और अपनी टिकटें कराने जा रहा है। इसी रोज शाह निवास में जोरदार हंगामा होगा क्योंकि डिंपी बताएगी कि लीला बा और बापूजी दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। अनुपमा को कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा होगा। वो दरवाजा धक्का मारकर खोलेगी और तब सबको पता चलेगा कि बा-बापूजी कमरे में नहीं हैं और उनका सारा सामान भी गायब है।

वनराज का जमकर भूत उतारेगी अनुपमा

अनुपमा को पूरा माजरा समझते एक सेकंड नहीं लगेगा और वह जाकर सीधे वनराज शाह को लताड़ना शुरू कर देगी। वह कहेगी कि मिस्टर शाह और उसकी औलादों ने बापूजी और बा को इतना दुख दिया कि वो घर छोड़कर ही चले गए। अनुपमा एक-एक करके वनराज शाह और पाखी की सारी गलतियां गिनाएगी और फिर अनुज बा को और अनुपमा बापूजी को फोन करेगी। बापूजी फोन उठाएंगे तो सही लेकिन कुछ बोलेंगे नहीं। घर का हर सदस्य बापूजी और बा से विनती करेगा कि वो लौट आएं, लेकिन वो कुछ नहीं बोलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें