Anupama 7th Jan: राही गुमा देगी सगाई की अंगूठी, कृष्ण कुंज में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
- Anupama 7th Jan 2025 Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। एक तरफ जहां माही की सगाई की तैयारियां हो रही होंगी और दूसरी तरफ रिंग गायब हो जाएगी।
Anupama 7th January 2025: अनुपमा सीरियल का आज मंगलवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा एंड सेलिब्रेशन रहने वाला है। माही और प्रेम की सगाई से पहले कृष्ण कुंज में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल में आज आप देखेंगे कि पूरा परिवार सगाई की तैयारी में जुट जाएगा और जब सब कुछ ठीक हो रहा होगा, ठीक उसी वक्त कहानी में ट्विस्ट आ जाएगा। क्योंकि कई बार बुलाने पर भी राही सगाई की रिंग लेकर स्टेज पर नहीं आएगी। पूरा घर राही की तलाश में जुट जाएगा और माही का पारा चढ़ने लगेगा।
राही की वजह से होगी सगाई में देरी
माही अपनी मां से कहेगी कि राही जान बूझकर देरी कर रही है। परी भी राही को खोजने निकल पड़ेगी और उधर अनुपमा भी उसकी तलाश में लग जाएगी। लेकिन उसी वक्त दूसरी तरफ राही एक अलग ही उलझन में पड़ी होगी। असल में वह प्रेम को खुद के करीब इमैजिन करेगी और सपना देखेगी कि उसे प्रेम सगाई की रिंग पहना रहा है। जबकि असल में वह खुद ही अपने आप को रिंग पहना रही होगी। जब राही को होश आएगा तो पता चलेगा कि उसने ही रिंग पहनी हुई है और अब यह उसकी उंगली में फंस गई है।
प्रेम आजमाएगा अपना आखिरी दांव
परी जब कमरे में पहुंचेगी तो उसे पता चलेगा कि जिस रिंग को बाहर सभी खोज रहे हैं वो असल में राही ने ही पहनी हुई है और यह उसके हाथ में अटक गई है। परी अंगूठी निकालने की कोशिश करेगी लेकिन यह बाहर नहीं आएगी। इसी बीच अनुपमा वहां बाहर पहुंच जाएगी और परी जाकर मामला संभालेगी। तभी प्रेम उस कमरे में पहुंचेगा और राही के हाथ से अंगूठी निकालेगा। राही जब दर्द से कराह रही होगी तब प्रेम कहेगा कि यकीन मानिए, इससे ज्यादा दर्द मुझे हो रहा है। अनुपमा कमरे में जाने पर राही और प्रेम को एक साथ देखकर कनफ्यूज हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।