Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 7 July 2024 Written Update Bapuji Got Another Shock From Vanraj Shah

Anupama 7 July: वनराज देगा बापूजी को फिर नया शॉक, आध्या चलाएगी अनुपमा के दिल पर खंजर

  • Anupama 7 July 2024 Written Update: पाखी और तोषू जहां नए घर के सपने बुन रहे हैं वहीं वनराज भी बच्चों की खुशी सोच रहा है, लेकिन किसी को इस बात का ख्याल नहीं आ रहा है कि बा और बापूजी क्या चाहते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 7 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह निवास में बच्चे आध्या का बीमारी में ख्याल रखकर उसे अच्छा महसूस कराएंगे। उसके जागने पर तपिश भी उसे एंटरटेन करेगा और दोनों साथ में डांस करेंगे। टीटू बाद में जब आध्या से पूछेगा कि क्या वो उसके साथ डांस शो करना चाहेगी? तो आध्या कुछ पल सोचेगी और फिर अनुपमा को सामने खड़ा देखकर तुरंत अपना फैसला बदल देगी। वो कहेगी कि उसे अमेरिका जाना है और पॉप्स और श्रू की शादी करवानी है। आध्या कहेगी कि किसी तीसरे इंसान की वजह से बेवजह श्रू की शादी लेट हो गई है।

अनुज फिर करेगा एक आखिरी कोशिश

अपनी बेटी के मुंह से अपने लिए ऐसी बातें सुनकर अनुपमा बहुत आहत होगी और वहां से चली जाएगी। किंजल जहां पहले ही अनुपमा को यह समझा चुकी होगी कि उसे अपने और अनुज के रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए। वहीं आध्या की बात सुनकर वो फिर से गिल्ट ट्रिप पर चली जाएगी। इस बार जब अनुज उससे बात करने की कोशिश करेगा तो वह साफ इनकार कर देगी जिसके बाद अनुज लेटर लिखकर अनुपमा को अपने दिल की बात कहेगा और उसे समझाएगा कि उसे इस बार सिर्फ अपने बारे में सोचना चाहिए।

बापूजी को नया शॉक देगा वनराज शाह

पाखी और तोषू नए घर में आलीशान जिंदगी जीने के सपने बुन रहे हैं और अनुपमा जब घर के बाहर सीढ़ियों पर अकेली बैठी होगी तभी वनराज शाह वहां पहुंच जाएगा और उससे घर के कागजों पर NOC साइन करने को कहेगा। वनराज उसे बताएगा कि वो बिल्डर से 50 लाख का एडवांस चेक भी लेकर आ गया है। अनुपमा फिर वही बात कहेगी कि अगर बा-बापूजी राजी हैं तो उसे कागजों पर साइन करने में कोई दिक्कत नहीं है। वह कहेगी कि मेरे लिए बा-बापूजी की खुशी सबसे ऊपर है। दोनों चौंक जाएंगे जब एक आहट से उन्हें पता चलेगा कि बापूजी वहीं पास खड़े उनकी बातें सुन रहे थे।

नींद में भी श्रुति का नाम जप रही आध्या

अनुपमा दौड़कर बापूजी के पास जाएगी और पूछेगी कि वह ठीक तो है। बापूजी चूरण की डिब्बी लेने आया था कहकर वहां से चले जाएंगे और अनुपमा फिर से वनराज शाह को वही जवाब देगी कि वो कागजों पर साइन तभी करेगी जब बापूजी हां कहेंगे। आध्या जब कमरे में सो रही होगी तो अनुपमा जाकर उसे दुलारेगी और तभी वह नोटिस करेगी कि उसकी बेटी नींद में भी श्रुति का नाम ले रही है। अनुपमा की आंखें भर आएंगी और वो इस कमरे से बाहर आ जाएगी। अनुज उसे वहां से जाते हुए नोटिस करेगा लेकिन कुछ नहीं कहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें