Anupama 5th Jan: अनुपमा का फिर होगा मिस्ट्री गर्ल से सामना, माही देगी अपनी बहन को यह हिदायत!
- Anupama 5th Jan 2025 Written Update: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कहानी कुछ कदम और आगे बढ़ेगी। अनुपमा को एक मीटिंग के दौरान में फिर एक बार मिस्ट्री गर्ल नजर आ जाएगी और वह जाकर उससे मिलने का फैसला करेगी।
Anupama 5th January 2025 Written Update: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम फिर एक बार राही के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करेगा। उधर अनुपमा को किस्मत फिर एक बार प्रार्थना के करीब ले आएगी, लेकिन क्या इस बार उसे प्रेम का सच पता चलेगा? ऐसे कई सवालों के जवाब हैं जो हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलने वाले हैं। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जानकी बेन इसी उधेड़बुन में नजर आएगी कि उसे अनुपमा को राही और माही का सच बताना चाहिए कि नहीं। एक तरफ वो बताना भी चाहती है, लेकिन दूसरी तरफ उसे यह भी लग रहा है कि राही को दिए वादे का क्या होगा।
सगाई से पहले माही देगी राही को हिदायत
अनुपमा को नहीं पता है कि माही की जिद की वजह से एक नहीं बल्कि तीन जिंदगियां बर्बाद होने जा रही हैं। उधर प्रेम, राही और माही जब एक ही जगह पर होंगे तब एक बहुत जरूरी बातचीत होगी। प्रेम को किसी का कॉल आने की वजह से वह बाहर चला जाएगा और माही तब राही से कहेगी कि आपको प्रेम से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जल्द ही आपके जीजा बनने वाले हैं। यह सुनकर राही शॉक्ड रह जाएगी और पूछेगी कि वह ऐसा क्यों कह रही है। तब माही बताएगी कि अभी तक प्रेम से उसने यह कहा नहीं है, लेकिन वह जानती है कि वो उससे बहुत प्यार करते हैं। तब राही उसे भरोसा दिलाएगी कि वह प्रेम से दूर रहेगी।
क्यों राही और प्रेम से नाराज हो जाएगी माही?
जब तीनों गाड़ी से कहीं जा रहे होंगे तब रास्ते में एक अजीब घटना होगा। एक मोटरसाइकिल वाला रास्ते में रुकेगा और प्रेम से कहेगा कि पहचाना मुझे? प्रेम की कुछ समझ नहीं आएगा तब यह शख्स अपना परिचय देते हुए कहेगा कि कैसे उसने जब राह चलते प्रेम से छीनझपट करने की कोशिश की थी और तब राही ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। यह शख्स कहेगा कि आज तक उसकी हड्डियां दुखती हैं। बात आगे बढ़ाते हुए यह शख्स बार-बार राही को भाभी कहकर संबोधित करेगा और यह भी बोल देगा कि सचमुच भाभी आपसे बहुत प्यार करती हैं। यह बात माही को बहुत बुरी लग जाएगी और तब प्रेम और राही उसे समझाने की कोशिश करेंगे।
अनुपमा का फिर होगा मिस्ट्री गर्ल से सामना
लेकिन माही नाराज होकर चली जाएगी। उधर अनुपमा जब एक क्लाइंट से मिलने गई होगी तो उसी होटल में उसे प्रार्थना नजर आ जाएगी। अनुपमा की डील तो पक्की हो चुकी होगी लेकिन जब वो वहां होटल में प्रार्थना को देखेगी तो खुद को उसकी तरफ जाने से नहीं रोक पाएगी। लेकिन उसे नहीं पता है कि प्रार्थना वहीं सामने टेबल पर अपनी और प्रेम की तस्वीर रखकर बैठी है। लेकिन अनुपमा के पहुंचते ही राही यह तस्वीर अपने हाथ में उठा लेगी। लेकिन क्या अनुपमा को प्रेम और प्रार्थना के रिश्ते का सच पता चल सकेगा? इस सवाल का जवाब हमें जल्द ही अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।