Anupama 5 May: आमने-सामने होंगी दोनों बहनें, फूटेगा पराग के गुस्से का ज्वालामुखी
Anupama 5 May 2025 Written Update: पराग कोठारी अपनी मां वसुंधरा कोठारी पर भड़केगा क्योंकि उसे यह सच पता चल जाएगा कि उसकी मां ने उससे बहुत बड़ा पाप करवा दिया है।

Anupama Serial 5 May 2025 Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। एक तरफ जहां कृष्ण कुंज में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा तो वहीं दूसरी तरफ कोठारी मेंशन में पराग कोठारी का वसुंधरा कोठारी पर गुस्सा फूटेगा। प्रेम अनु की रसोई में होगा और राघव से बात कर रहा होगा जब उसे राही का फोन आएगा। राही उससे कहेगी कि माही ने आर्यन को यहां बुला लिया है, तुम भी यहां आओ। जाने से पहले राघव उसे समझाएगा कि रिश्ते में एक को आग तो दूसरे को पानी जैसा होना जरूरी होता है।
कृष्ण कुंज में आमने-सामने होंगी दोनों बहनें
कृष्ण कुंज में जैसे ही दोनों भाई (आर्यन और प्रेम) पहुंचेंगे वैसे ही असली तमाशा शुरू हो जाएगा। क्योंकि माही आर्यन का सहारा लेकर राही को गलत साबित करने पर तुल जाएगी। प्रेम को लगता है कि माही और आर्यन सही हैं, इसलिए वो राही का साथ नहीं देगा। राही अकेली पड़ जाएगी तो माही और आर्यन मिलकर अनुपमा के सामने हाथ जोड़कर कहेंगे कि हमारे प्यार को एक मौका दीजिए। अनुपमा सभी पहलुओं पर सोचने के बाद कहेगी कि मैं तुम दोनों से वही कहूंगी जो राही से कहा था, तुम लोग जल्दबाजी कर रहे हो।
मोटी बा पर फूटेगा पराग कोठारी का गुस्सा
इधर कोठारी मेंशन में तगड़ा तमाशा होगा। पराग कोठारी अपनी मां वसुंधरा कोठारी पर जमकर बरसेगा और कहेगा कि आपने हमें धोखा दिया बा। आपको पता था कि राघव निर्दोष है, आपको पता था पंखुड़ी जिंदा है, लेकिन फिर भी आपने ना सिर्फ एक बेगुनाह को 20 साल जेल में सड़वा दिया। आपने खुद पाप किया और मुझे भी इसमें शामिल किया। पराग का गुस्सा इतना भयानक होगा कि पूरा परिवार कांप उठेगा। हमेशा की तरह वसुंधरा फिर झूठ बोलेगी और कहेगी कि राघव ने भले ही खून ना किया सही, लेकिन वो पंखुड़ी को मारता था, उस पर अत्याचार करता था।
फिर इमोशनल कार्ड खेलेगी वसुंधरा कोठारी
पराग कहेगा कि अगर राघव ऐसा करता भी था तो आप उसका तलाक करवातीं, घरेलू हिंसा का केस करतीं, आपने उस पर मर्डर का आरोप लगवा दिया। पराग यह कहकर चला जाएगा कि मुझे सूरत नहीं जाना था, लेकिन अब मैं जाऊंगा। अनिल और आर्यन बिजनेस संभाल लेंगे। वसुंधरा समझ जाएगी कि वह बहुत बुरी फंस रही है तो वह फौरन ही ख्याति और मीता का सहारा लेगी और इमोशनल कार्ड खेलना शुरू कर देगी। अब देखना यह होगा कि क्या वसुंधरा फिर एक बार अपने बेटे पराग को बेवकूफ बना देगी या फिर उसका सच सामने आ जाएगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।