Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 31 Jan 2024 Written Update Full Episode Pakhi Playing Games with Dimple

Anupama 31 Jan 2024: अनुपमा यशदीप को बताएगी अपना अतीत, डिंपल से यूं बदला लेगी पाखी

  • Anupama 31 Jan 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के 31 जनवरी 2024 के एपिसोड में अनुपमा रेस्त्रां के मालिक यशदीप को अपना बीता हुआ कल बताएगी कि कैसे उसकी 2 शादियां हुई थीं, लेकिन दोनों ही नहीं चल पाईं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 Jan 2024 02:40 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 31 Jan 2024 Full Episode: अनुपमा के लिए अपने अतीत का सामना करना इतना आसान नहीं है। वह पूरी कोशिश कर रही है कि जो गुजर गया उसे भूलकर आगे बढ़ जाए, लेकिन अनुज कपाड़िया और अपने बहू-बेटे के सामने आने के बाद वह चाहकर भी खुद को उनके बारे में सोचने से रोक नहीं पा रही है। अनुपमा सीरियल का 31 जनवरी 2024 का एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होगा। जहां अनुज कपाड़िया अपनी मंगेतर श्रुति को झूठी कहानी सुनाएगा वहीं अनुपमा खुद को हिम्मत देगी कि जब वह पिछले 5 सालों से अकेली जी रही थी तो अनुज को देखने के बाद क्यों कमजोर पड़ रही है।

अनुपमा को फोन कॉल करेगा अनुज कपाड़िया

बीजी और यशदीप अनुपमा की फिक्र करेंगे लेकिन वह उन्हें परेशान नहीं होने को कहेगी। अनुज कपाड़िया अपनी मंगेतर को अनुपमा से मुलाकात का सच बताने की बजाए कुछ और ही झूठी कहानी सुना देगा और इसी बीच उसके पास मेल आएगा कि 'स्पाइस एंड चटनी' रेस्त्रां ने इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। श्रुति इसके पीछे की वजह पूछेगी तो अनुज बात छिपा जाएगा। इस पर श्रुति उससे कहेगी कि वो उसके नंबर से जोशीबेन को कॉल करके पूछे कि बात क्या है। अनुज कॉल तो करेगा लेकिन उधर से अनुपमा की आवाज सुनकर उसकी बात करने की हिम्मत नहीं होगी और वह कॉल डिसकनेक्ट कर देगा।

अनुपमा यशदीप को बताएगी अपना बीता हुआ कल

इसी बीच अनुपमा के पास किंजल का मैसेज आएगा कि परी की तबीयत खराब है और वह अपनी दादी को याद कर रही है। इस पर अनुपमा रेस्त्रां का काम जल्दी-जल्दी निपटाकर वहां से जाने की इजाजत मांगेगी। इस पर यशदीप उसे छोड़कर आने की बात कहेगा। रास्ते में अनुपमा यशदीप को बताएगी कि उसकी दो शादियां हुई थीं। पहली शादी 26 साल चली लेकिन उसमें इज्जत और प्यार नहीं मिला, दूसरी शादी में बेहिसाब प्यार मिला लेकिन... अनु आगे नहीं बोल पाएगी।

Anupama Today Episode Full Written Update

डिंपल को जलाने के लिए पाखी करेगी नीच हरकत

यशदीप उससे कहेगा कि मैंने ना तो इस बारे में पूछा और फिर कह रहा हूं कि यह सब बताना जरूरी नहीं है। कहीं ना कहीं यशदीप भी जानता है कि जिन जख्मों से अनुपमा अभी गुजर रही है उनसे वो पहले गुजर चुका है। बीजी के साथ उसकी बातचीत में भी यही हिंट दिया गया है। उधर तपिश से अपनी कंपनी का शूट करवाने के बाद पाखी उसे घर तक ले आएगी लेकिन अंदर लेकर नहीं जाएगी। दरवाजे पर डिंपल को खड़ी देखकर वो जबरन तपिश के गले लग जाएगी ताकि अपनी भाभी को जला सके। डिंपल यह सब देखकर कॉन्शियस हो जाएगी और तपिश भी तनाव में आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें