Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 25 December 2024 Written Update Raahi Goes Missing and Pakhi Provokes Maahi

Anupama 25 Dec: राही के अचानक गायब होने से मचा हड़कंप, तोषू उठाएगा किंजल के चरित्र पर सवाल

  • Anupama 25 December 2024: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ एंटरटेनमेंट रहने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अचानक गायब हो जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 25 December 2024: अनुपमा सीरियल का आज का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अनुपमा जब प्रेम से उसके परिवार को लेकर बात करने ही जा रही होगी कि उसे वो लड़की मिल जाएगी जो सड़क पर सुसाइड करने वाली थी। अनुपमा को देखकर यह लड़की उससे मिलने चली आएगी और उसका शुक्रिया अदा करेगी। अनुपमा को यह लड़की अपना परिचय देते हुए बताएगी कि उसका नाम प्रार्थना है। लेकिन फिर जैसे ही वह प्रेम को देखेगी तो दोनों की नजरें एक दूसरे में अटक जाएंगी। अनुपमा जब पूछेगी कि क्या तुम दोनों एक दूसरे को जानते हो? तब दोनों ही मुकर जाएंगी।

किंजल के चरित्र पर सवाल उठाएगा तोषू

प्रार्थना और प्रेम दोनों वहां से चुपचाप निकल जाएंगे लेकिन अनुपमा दोनों को बाहर मिलते देख लेगी। प्रेम इस लड़की को प्यार से गले लगाएगा और अनुपमा को दोनों के रिश्ते को लेकर शक होगा। उधर घर पर जब किंजल अपने ऑफिस की पार्टी के लिए बाहर जा रही होगी तो पाखी तोषू के कान भरेगी कि आपकी पत्नी को बैक टू बैक प्रमोशन्स मिल रहे हैं। पता नहीं ऑफिस में ऐसा कौन सा जादू चला रही हैं। तोषू अपनी पत्नी से ओछे सवाल करने लगेगा और तभी अनुपमा अपने बेटे को करारा जवाब देने पहुंच जाएगी।

अचानक कहीं गायब हो जाएगी राही

तोषू अपनी मां के सामने कुछ नहीं बोल पाएगा और उधर घरवालों को पता चलेगा कि राही अचानक कहीं गायब हो गई है। जब प्रेम और अनुपमा को इस बारे में पता चलेगा तो वो परेशान हो जाएंगे। लेकिन पाखी खुश होगी कि शुक्र है कि वो लड़की यहां से चली गई। जब राही की खोज की जा रही होगी तभी अनुपमा के पास उसका कॉल आएगा और अनुपमा अपनी बेटी से उसके बारे में पूछेगी। तब राही अपनी मां को जल्दी से मंदिर आने को कहेगी। जाने से पहले अनुपमा अंश से पूछेगी कि क्या वह इंटरनेट के जरिए एक लड़की के बारे में जानकारी निकाल सकता है? अंश झट से हां कह देगा लेकिन अनुपमा प्रार्थना का नाम रिवील नहीं करेगी।

फिर माही के कान भरेंगे पाखी और ईशू

अनुपमा जब यह जानने के लिए मंदिर जा रही होगी कि क्यों राही ने उसे वहां बुलाया है। तब पाखी और ईशानी को मौका मिल जाएगा। वो माही के कान भरना शुरू कर देंगे। पाखी बताएगी कि माही को जल्द से जल्द प्रेम को अपने प्यार में कर लेना चाहिए, वरना अगर प्रेम को कोई और पसंद आ गई तो चीजें बिगड़ जाएंगी। अब देखना यह होगा कि अनुपमा सीरियल की कहानी में आगे कौन से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें