Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 24 December 2024 Written Update Raahi to Reveal Her Reasons for denial

Anupama 24 Dec: राही बताएगी इनकार की वजह, अनुपमा या माही नहीं, इसलिए ठुकराया प्रेम का प्यार

  • Anupama 24 December: अनुपमा की बेटी लगातार प्रेम को इनकार करती रही है, लेकिन उसके अपने प्यार की बलि चढ़ाने की वजह उसकी मां या माही नहीं है। मंगलवार के एपिसोड में सामने आएगी सच्चाई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल अनुपमा का 24 दिसंबर 2024 का एपिसोड दर्शकों के लिए कुछ नए राज खोलने वाला है। राही लगातार प्रेम को इनकार करती रही है और दर्शकों को यही लगता रहा कि वह शायद माही और अपनी मां अनुपमा का दिल रखने के लिए ऐसा कर रही है। लेकिन असल मामला कुछ और ही है। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पार्टी से लौटते वक्त माही फिर एक बार प्रेम से अपने दिल की बात कहेगी, लेकिन राही के प्यार में पागल प्रेम पूरे वक्त अनुपमा की बेटी को देखता रहेगा।

तोषू दिखाएगा सबको यह वायरल वीडियो

उधर कृष्ण कुंज में जब किंजल, डॉली और लीला तोषू को परेशान होता देखेंगे तो उससे इसकी वजह पूछेंगे। तब तोषू घरवालों को अनुपमा का वह वायरल वीडियो दिखाएगा जिसमें वह एक वीवीआईपी को सड़क पर सबके सामने भाषण दे रही होगी। सभी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी और तोषू सभी से कहेगा कि मम्मी ने इस नेता से पंगा लेकर ठीक नहीं किया। वो जरूर अपने अपमान का बदला लेगा। अनुपमा तभी वहां पहुंच जाएगी और तोषू को बताएगी कि उसने किन हालातों में ऐसा किया। अनुपमा कहेगी कि अगर जानकी बेन की जगह तू होगा तो क्या मुझे जाम खुलने का इंतजार करना चाहिए था?

प्रेम करेगा राही को उकसाने की कोशिश

तोषू को अपनी मां की बात समझ आ जाएगी। उधर तब प्रेम राही से अकेले में बात करने की कोशिश कर रहा होगा तो राही उस पर गुस्सा करेगी और कहेगी कि उसे पार्टी में बिलकुल मजा नहीं आया क्योंकि प्रेम माही के साथ डांस कर रहा था। इस पर प्रेम राही से पूरी बात बोलने को कहेगा और अपने प्यार का खुलकर इजहार करने को कहेगा। प्रेम राही से साफ कहेगा कि उसे यह चुनने का अधिकार है कि वह किसके साथ जाना चाहता है। प्रेम राही से कहेगा कि वह क्यों खुद के प्यार को बलिदान करके महान बनने की कोशिश कर रही है।

राही बताएगी अपने इनकार की वजह

तब राही असली वजह बताएगी और कहेगी कि वह उसके लिए ठीक लड़की नहीं है। राही कहेगी कि वह जिसकी भी जिंदगी में रही है उसे तकलीफ ही मिली है। वह अपनी मां, पिता और बाकी लोगों को उदाहरण देगी। राही बताएगी कि उसकी जिंदगी में वह दर्द के सिवा और कुछ नहीं दे सकेगी, जबकि माही उसकी जिंदगी खुशियों से भर सकती है। तब प्रेम कहेगा कि उसे अपनी जिंदगी में परफेक्ट माही नहीं बल्कि इम्पर्फेक्ट राही चाहिए। इसी बीच अनुपमा दरवाजा खटखटाएगी और राही यह झूठ कह देगी कि वह बिलकुल ठीक है, जबकि अनुपमा साफतौर पर उसका चेहरा पढ़ पा रही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें