Anupama 2 July: शॉकिंग है तपिश के परिवार का सच, दामाद को सबके सामने पीटेगा वनराज
- Anupama 2 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल में वनराज शाह सबको बताएगा कि टीटू गटर की पैदाइश है और इसने और इसकी मां ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी थी। वह शख्स और कोई नहीं, तपिश का पिता था।
Anupama 2 July 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में मंगलवार को आप देखेंगे कि वनराज शाह एक-एक करके तपिश का हर सच परिवार के सामने रखेगा। लेकिन इस सच्चाई को वह अपनी सहूलियत के हिसाब से देखेगा और उसी अंदाज में मिर्च-मसाला लगाकर लोगों के सामने परोसेगा। क्योंकि वनराज शाह नहीं चाहता है कि तपिश की डिंपल के साथ शादी हो, इसलिए वो हर हाल में तपिश को बस बुरा दिखाना चाहेगा और उसकी और उसकी मां की एक बात नहीं सुनेगा। लेकिन तब अनुपमा बीच में दखल देगी और मामले को संभालने की कोशिश करेगी। जानिए अनुपमा सीरियल का 2 जुलाई 2024 का फुल रिटेन अपडेट।
हत्यारे हैं तपिश और उसकी मां सुशीला?
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में आप वनराज शाह सबको बताएगा कि कैसे तपिश गटर की पैदाइश है और उसने शादी से पहले डिंपल से दुनिया भर के कसमें वादे किए, लेकिन ना तो उसे और ना ही शाह परिवार को यह सच बताया कि उसकी मां जिंदा है। वनराज शाह कहेगा कि तपिश ने इसलिए सच नहीं बताया क्योंकि उसका सच बताने लायक ही नहीं है। उसकी मां एक हत्यारन है और तपिश भी इस क्राइम में शामिल था। वनराज शाह बताएगा कि तपिश की मां ने अपने ही पति की हत्या कर दी थी। जिसके बाद वो 15 साल से जेल की हवा खा रही थी।
टीटू बताएगा क्यों छिपाए रखा यह सच
वनराज शाह तपिश और उसकी मां को नीचा दिखाएगा और बार-बार उसके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करेगा। तपिश और उसकी मां सच बताने की कोशिश करेंगी लेकिन वनराज उन्हें रोककर फिर अपने अंदाज में उनकी कहानी बताने लगेगा। लीला और अनुपमा भी तपिश से पूछेंगे कि उसने यह सच पहले क्यों नहीं बताया? जिस पर टीटू बताएगा कि यह सच जरूर है लेकिन आधा सच है। और ऐसा नहीं है कि उसने डिंपी को सच बताने की कोशिश नहीं की, लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से वो नहीं बता सका। तपिश बताना शुरू करेगा कि कैसे उसकी मां ने ही उसे कसम दी थी कि वो कभी उसके बारे में किसी को नहीं बताएगा।
तपिश को सबसे सामने पीटेगा वनराज
वनराज जब देखेगा कि तपिश अपनी पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रहा है तो वह आपा खो देगा और उसे पीटना शुरू कर देगा। वनराज और अनुज उसे छुड़ाएंगे और तब अनुपमा टीटू का हाथ पकड़र उसे डिंपी के सामने ले जाकर खड़ा कर देगी और कहेगी कि डिंपी उससे अपने सवालों के जवाब मांगे। डिंपी के पूछने पर टीटू बताएगा कि उसका पिता एक शराबी था और वो एक अच्छा इंसान नहीं था। वो रोज उसकी मां को शराब पीकर पीटता था। एक दिन जब वो शराब के नशे में उसकी मां को बहुत पीट रहा था तब टीटू ने अपने पिता को रोकने की कोशिश की। इसके बाद उसके पिता के सिर पर खून सवार हो गया।
कैसे गई थी तपिश के पिता की जान?
टीटू बताएगा कि उसके पिता ने चाकू उठा लिया और उसकी हत्या करने जा रहा था। तब उसकी मां ने सिलबट्टे से अपने पति पर वार किया जिससे उनकी मौत हो गई। टीटू बताएगा कि उसकी मां ने उसे बचाने के लिए सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लिया और 15 सालों के लिए जेल चली गई। वह कहेगा कि उसकी मां बेकसूर है। हालांकि वनराज शाह तपिश और उसकी मां की कहानी को फिल्मी करार दे देगा और वहां से बोरिया-बिस्तर समेट कर चले जाने को कहेगा। वनराज शाह की बात सुनकर तपिश और अनुपमा सन्न रह जाएंगे। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।