Anupama 1st Jan: अनुपमा की बातें सुनकर चकराई राही, माही की बातों से भड़क जाएगा प्रेम
- Anupama 1st Jan 2025: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को पहली बार यह अहसास होगा कि शायद उसने प्रेम से वादा मांगकर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
टीवी सीरियल अनुपमा का आज का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाली है। टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले इस सीरियल की कहानी लीप के बाद से राही-माही और प्रेम की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जब अपनी बेटी राही को अपने दिल की बात बता रही होगी तब उसे समझ आएगा कि शायद उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। अनुपमा अपनी बेटी माही से कहेगी कि हम समेशा सिर्फ लड़कियों के बारे में सोचते हैं, लेकिन लड़कों का दर्द कोई नहीं पूछता।
अनुपमा की बातों से सोच में पड़ेगी राही
अनुपमा अपनी बेटी से कहेगी कि हम किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। अनुपमा कहेगी कि कहीं प्रेम दबाव में आकर कोई गलत कदम ना उठा ले। अनुपमा की बातें सुनकर राही सोच में पड़ जाएगी लेकिन अब देखना होगा कि प्रेम इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगा। उधर प्रेम जब माही से मिलने जाएगा तो उसकी हालत देखकर उसकी सामने जाने की हिम्मत नहीं होगी। वह किसी तरह हिम्मत जुटाएगा और जाकर माही से मिलेगा। कमरे में बैठी रो रही जब प्रेम को देखेगी तो रोना बंद कर देगी।
माही की बातों से बिदक जाएगा प्रेम
प्रेम किसी तरह बहाने से माही से बात करना शुरू करेगा और फिर बात रिलेशनशिप की बात पर आ जाएगी। प्रेम माफी मांगेगा और कहेगा कि अगर कभी गलती से उसकी बातों या बर्ताव से ऐसा लगा हो कि वह उसे प्यार करता है तो वह उससे माफी मांगना चाहता है। लेकिन कभी उसके दिल में माही के लिए प्यार नहीं रहा। इस पर माही सवाल करेगी कि आखिर उसमें ऐसी क्या कमी है कि वह उसे पसंद नहीं आई। प्रेम इस बात पर बिदक जाएगा और उठ खड़ा होगा। वह माही पर चिल्ला पड़ेगा। उधर राही और अनुपमा सोच में डूबी होगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।