Anupama 19 April: बहुत हुआ प्यार-दुलार! आर्यन को हद पार करता देख लताड़ेगा पराग, गौतम लेगा मजे
- Anupama 19 April 2025: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड ख्याति की तलाश के नाम रहेगा। इस बीच आर्यन फिर एक बार अपने पिता पराग को भड़काने की कोशिश करेगा, लेकिन पासा उलटा पड़ जाएगा।

Anupama 19 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड ख्याति के नाम रहेगा। प्रेम और राही सभी को मनाने की कोशिश करेंगे लेकिन कोठारी मेंशन का एक भी सदस्य ख्याति को ढूंढने के लिए राजी नहीं होगा। वसुंधरा कोठारी जहां इसे अनुपमा की गलती बताकर पल्ला झाड़ लेगी वहीं पराग भी अपने कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल करके ख्याति को ढूंढने से मना कर देगा। आखिर में प्रेम और राही अनिल के साथ ख्याति को खोजने निकेंलेगे। उनके जाने के बाद आर्यन फिर एक बार पराग के सामने ख्याति को भला बुरा कहेगा, लेकिन इस बार पराग भड़क जाएगा और आर्यन से कहेगा कि मैं तेरा बाप हूं, तू मेरा बाप नहीं है। गौतम इसके बाद आर्यन के जमकर मजे लेगा।
जान देने का फैसला करेगी ख्याति
पराग सबके सामने तो ख्याति को खोजने से मना कर देगा लेकिन मन ही मन वह ख्याति के लिए परेशान हो रहा होगा। अनुपमा, राही, प्रेम, अनिल और अंश सभी ख्याति की तलाश में लग जाएंगे। अनुपमा को सड़क पर ख्याति का कंगन मिल जाएगा और अंदाजा मिलेगा कि ख्याति किधर गई होगी। उधर ख्याति मंदिर में ईश्वर के सामने अपना गु्स्सा निकाल रही होगी। वह मां दुर्गा से कहेगी कि सबने मेरी गलती देखी लेकिन जिंदगी भर का त्याग, बलिदान समर्पण नहीं देखा। वह कहेगी कि मैं अपनी जान दे दूंगी। कुछ घंटे बाद राही के पास पुलिस का कॉल आएगा कि उन्हें एक डेडबॉडी मिली है।
पराग को होगा गलती का अहसास
अनुपमा, राही और प्रेम कोठारी मेंशन जाकर यह बात बताएंगे और पराग से साथ चलकर हॉस्पिटल में लाश की शिनाख्त करने को कहेंगे। घर में मातम का माहौल हो जाएगा। हॉस्पिटल में पता चलेगा कि बॉडी ख्याति की नहीं है, लेकिन तब पहली बार पराग को अहसास होगा कि उसने देरी की तो अगली लाश शायद ख्याति की मिलेगी। अनुपमा को हॉस्पिटल में ही परी का कॉल आएगा और वह जब लौट रही होगी तो एक शख्स हाथ में कंगन लिए जा रहा होगा। इस आदमी से अनुपमा को पता चलेगा कि एक औरत उधर बेसुध पड़ी है। अनुपमा जाकर देखेगी तो ख्याति सीढ़ियों पर पड़ी होगी।
ख्याति की जान बचाएगी अनुपमा
उनके हाथ में जहर की शीशी होगी। अनुपमा लोगों से मदद मांगेगी लेकिन कोई नहीं मिलेगा। अनुपमा एक शख्स की मदद से ख्याति को हॉस्पिटल ले जाएगी और उसकी जान बचा लेगी। आर्यन और माही एक दूसरे के थोड़ा और करीब आएंगे। माही जब आर्यन से मिलने कोठारी मेंशन पहुंचेगी तो वसुंधरा कोठारी उन्हें बातें करते देख लेगी। वसुंधरा कोठारी माही को लताडे़गी और जाने को कहेगी लेकिन आर्यन उन्हें रोक देगा और कहेगा उसे अपनी एक दोस्त से बात करने का तो हक है। माही भी बड़ी चालाकी से बार-बार वसुंधरा और आर्यन से अपनापन जताएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।