Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 18 February 2025 Full Episode Written Update Ishani Realise Mistake Got Trapped

Anupama 18 Feb: पाखी की बात मानकर फंस गई ईशानी, खुलेआम छेड़छाड़ पर उतर आएगा राजा

Anupama 18 February 2025: अनुपमा सीरियल का 18 फरवरी 2025 का फुल एपिसोड। पाखी के लालच की वजह से बुरी फंस गई उसकी बेटी ईशानी। किंजल को पता चलेगी दोनों मां-बेटी की प्लानिंग।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
Anupama 18 Feb: पाखी की बात मानकर फंस गई ईशानी, खुलेआम छेड़छाड़ पर उतर आएगा राजा

Anupama 18 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में आप मंगलवार को देखेंगे कि राही और प्रेम अपने किराए के फ्लैट में जाएंगे। राही जब वहां आने की वजह पूछेगी तो प्रेम उसे बताएगा कि शादी के बाद हमें यहां शिफ्ट होना है तो हमें अभी से यहां रहने की आदत डालनी होगी। प्रेम की बातें सुनकर राही को वो सब याद आने लगेगा जो ख्याति ने उससे कहा था। वह हिचकते हुए प्रेम से कहेगी कि आने वाले वक्त में हमारे परिवारों की वजह से हो सकता है कि कुछ चीजें बदलें, क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करते रहोगे? दोनों एक दूसरे से जीवन भर प्यार करने का वादा करेंगे और वहां से निकल जाएंगे।

पाखी की बात मानकर बुरी फंसी ईशानी

उधर शाह परिवार में कोठारियों के स्वागत की तैयारियां जोरो पर होंगी। लीला जहां कोठारियों के करीबी होने का जिक्र करके अपने पड़ोसियों के सामने धाक जमाएगी और वहीं ईशानी को इस बात का अहसास हो चला है कि वह अपनी मां की बात मानकर बहुत बुरी फंस गई है। क्योंकि राजा बहुत इरिटेटिंग है और ईशानी के लिए उसे उसे संभालना मुश्किल होता जा रहा है। पाखी जब अपनी बेटी से बात करने के बाद अकेली बैठी सपने बुन रही होगी, तब किंजल उसकी बातें सुन लेगी। किंजल पाखी को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी।

किंजल की बात अनसुनी करेगी पाखी

पाखी उलटा किंजल को ही टॉन्ट मारेगी कि वह कुछ गलत नहीं कर रही है और किंजल को भी अपनी बेटी परी के बारे में सोचना चाहिए। पाखी कहेगी कि उसकी बेटी सुंदर है और किंजल को भी अपनी बेटी के लुक्स और वेट पर कंट्रोल करना चाहिए। पाखी हिदायत देगी कि बात मम्मी तक नहीं पहुंचे, लेकिन किंजल तब कहेगी कि बात तो देर-सबेर वहां तक पहुंच ही जाएगी। पाखी को अपने फैसले पर पूरा भरोसा है। वह अपनी बेटी को समझाएगी कि क्या हुआ अगर राजा इरिटेटिंग है, सभी लड़के इरिटेटिंग होते हैं, लेकिन कम से कम प्रेम पैसे वाला तो है।

वसुंधरा कोठारी और लीला का बहस

पूरा कोठारी परिवार जब शाह निवास पहुंचेगा तो उनका भव्य स्वागत होगा। लीला को इस तरह तैयार होकर रौब जमाते देखकर वसुंधरा कोठारी को चिढ़ मचेगी। घर में पहुंचने पर वसुंधरा कोठारी और लीला बा के बीच तानों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मामला किसी तरह काबू में आएगा तब किंजल यह नोटिस करेगी कि राजा बहाने-बहाने से बार-बार ईशानी का हाथ पकड़ने और उसे छूने की कोशिश कर रहा है। किंजल को यह सब बहुत गुस्सा दिलाने वाला लगेगा, लेकिन वह शांत रहेगी। उधर प्रेम कुर्ते पर जान बूझकर शरबत गिराकर बहाने से राही के रूम में चला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें