Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 16 March 2025 Full Episode Anu Takes Huge Responsibility Moti Baa to Get Humiliated

Anupama 16 March: अनुपमा ने संभाली यह बड़ी जिम्मेदारी, राही की वजह से बेइज्जत होगी वसुंधरा

  • Anupama 16 March 2025: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है और अब जहां राही की जिंदगी में बहुत कुछ नया हो रहा है, तो वहीं अनुपमा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 16 March: अनुपमा ने संभाली यह बड़ी जिम्मेदारी, राही की वजह से बेइज्जत होगी वसुंधरा

Anupama 16 March 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। राही और प्रेम के कुछ रोमांटिक पलों के अलावा अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कृष्ण कुंज में चल रही हलचल भी देखने को मिलेगी। अनुपमा जेल से लौटकर घरवालों को वहां का अपना अनुभव बताएगी। क्योंकि तोषू किचन के बाकी कामों में व्यस्त होगा इसलिए अनुपमा खुद ही जेल जाकर खाना डिलीवर करने का फैसला लेगी। उधर कोठारी मेंशन में अनुपमा की बेटी के लिए रस्म-ओ-रिवाज करने का वक्त आएगा।

राही के लिए आ गई रस्में करने की घड़ी

राही डरती-झिझकती हुई रस्मों के लिए मेहमानों के लिए पहुंचेगी। सबका आशीर्वाद लेने के बाद वसुंधरा कोठारी अपनी नई नवेली बहू को चार ताने मारते हुए वो रस्में करने को कहेगी जो उसे करनी हैं। रस्मों से ठीक पहले जब एक गार्ड कुछ लेटर्स लेकर आएगा तो प्रेम काका से पूछेगा कि क्या उसके और राही के लिए कोई लेटर आया है? पता चलेगा कि कोई लेटर नहीं आया है, और वसुंधरा कोठारी मन ही मन सोचेगी कि ये दोनों उसी लेटर की बात कर रहे हैं जो उसने जला दिया। बहरहाल रस्मों का सिलसिला शुरू होगा।

प्रेम पूरे वक्त करेगा राही की मदद पर..

पहले राही को कुछ थालियां बिना आवाज किए अलग करनी होंगी और फिर बिना बेलन का इस्तेमाल किए गाय के लिए रोटी बेलनी होगी। राही इन दोनों रस्मों को इतनी अच्छी तरह करेगी कि सबका दिल जीत लेगी। सभी उसकी तारीफ करेंगे लेकिन मौके-बेमौके वसुंधरा कोठारी उसे तंज कसती रहेगी। अंगूठी ढूंढने वाली रस्म में प्रेम जान बूझकर राही को जीत जाने देगा। मोटी बा यह सब देख लेगी और उसका खून खौलने लगेगा। जब रिश्तेदार और मोहल्ले वाले रस्मों के बीच राही से उसके परिवार और पढ़ाई के बारे में पूछेंगे तो वह सच बता देगी।

राही की वजह से बेइज्जत होगी वसुंधरा

यह जानकर कि राही एक आम परिवार से है और उसकी मां एक किचन चलाती है मोहल्ले वाले मोटी बा पर तंज कसने लगेंगे। इस पर प्रेम ऐसा जवाब देगा कि सबकी बोलती बंद हो जाएगी। वसुंधरा कोठारी को इस बात की खुशी होगी कि प्रेम ने सब संभाल लिया, लेकिन इस बात का गुस्सा भी होगा कि राही की वजह से उसे चार बातें सुननी पड़ीं। कृष्ण कुंज में अनुपमा और बाकी बच्चे वीडियो कॉल पर यह सब देख रहे होंगे और वसुंधरा कोठारी की बातों पर बहुत गु्स्सा करेंगे, लेकिन अनुपमा बच्चों को शांत कराने की कोशिश करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।