Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 14 July 2024 Written Update Devika Slaps Aadhya Anuj Coming Back to India

Anupama 14 July: श्रुति के बाद अब अनुपमा से हटेगा यह किरदार! आध्या को खींच के थप्पड़ मारेगी देविका

  • Anupama 14 July 2024: अनुपमा सीरियल में फिर एक बार चीजें ठीक होती नजर आ रही हैं। अनुज और अनुपमा का रिश्ता फिर एक बार पटरी पर आता दिखाई पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच आध्या ने फिर से नई चाल खेल दी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 14 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो का आज रविवार का एपिसोड कोई नॉर्मल एपिसोड नहीं बल्कि महाएपिसोड होगा। बा और बापूजी वृद्धाश्रम में बैठे चाय पी रहे होंगे जब पाखी और तोषू क्रीम रोल लेकर वहां पहुंच जाएंगे। अपने पोते-पोती को वहां देखकर बा और बापूजी बहुत खुश होंगे लेकिन उन्हें यह समझते देर नहीं लगेगी कि मिलना-मिलाना तो बहाना है, असल में वो प्रॉपर्टी के कागजों पर साइन करवाने आए हैं। बापूजी पहले कुछ पल उन्हें समझाएंगे कि जिस फ्लैट और पेंट हाउस के पीछे वो भाग रहे हैं उनमें आशियाना तो मिल जाता है लेकिन खुशियां छिन जाती हैं। लेकिन फाइनली वो कागजों पर साइन कर देंगे।

देविका की वजह से बदलेगा अनुज का फैसला

अमेरिका पहुंचते ही आध्या अपने पिता अनुज से क्रेडिट कार्ड लेकर दोस्तों के साथ शॉपिंग करने निकल जाएगी और अनुज अकेला रह जाएगा। वह दरवाजे पर खड़ा होगा जब देखेगा कि देविका आई है। देविका आकर अनुज को खूब डांटेगी और उसे समझाएगी कि आध्या की वजह से अनु ने कोई फैसला लिया भी तो उस फैसले को बदलना उसका काम है। उधर किंजल अनुपमा को समझाएगी और इस तरह दोनों फिर से साथ होने को तैयार हो जाएंगे। अनुपमा और अनुज फोन पर एक दूसरे से बात करेंगे और फाइनली अनुज कहेगा कि वो अनुपमा को लेने इंडिया आ रहा है। क्योंकि अहमदाबाद की फ्लाइट नहीं होगी, इसलिए अनुज मुंबई की फ्लाइट लेगा और अनुपमा भी मुंबई ही जाने का डिसाइड करेगी।

अनुपमा के साथ अमेरिका में रहेंगे बा-बापूजी

अनुपमा बापूजी और बा को इस बात के लिए मना लेगी कि वो भी उसके साथ चलकर अमेरिका में रहेंगे। शाह निवास में खुशियों का माहौल होगा, सभी सेलिब्रेट कर रहे होंगे लेकिन वनराज शाह, पाखी और तोषू के सीने पर सांप लोट रहे होंगे। वनराज कहेगा कि अनुपमा बहुत शातिर है, उसने बड़ी चालाकी से श्रुति को अपनी जिंदगी से हटा दिया और खुद महान बन गई और अनुज को भी पा लिया। तोषू पाखी कहेंगे कि मम्मी समझती हैं कि उनका अनुज के बिना गुजारा होगा नहीं इसलिए उनके पास वापस लौट गईं। अनुज और अनुपमा जब कैब से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे तब रास्ते में उन्हें कुछ पंडितों की टोली मिलेगी। इंडिया में पंडित जी अनुपमा को राधा के नाम का लॉकेट देंगे और अमेरिका में पंडित जी अनुज को कृष्ण के नाम का लॉकेट देंगे।

आध्या को जोरदार थप्पड़ मारेगी देविका मासी

पंडित जी उन्हें बताएंगे कि जब उन्हें उनका प्रेमी मिलेगा तो ये लॉकेट एक हो जाएंगे। देविका अनुज के जाने के बाद आध्या का दिमाग ठिकाने लाएगी। वो उसे जोर का थप्पड़ मारेगी और समझाएगी कि कैसे उसके माता-पिता अपनी सारी खुशियां उसके लिए कुरबान करते चले जा रहे हैं लेकिन वो खुद इतनी नाकारा औलाद है कि उसने अपने मां-बाप को सिर्फ दर्द दिया है। आध्या की सोच में बदलाव आता दिखेगा लेकिन वो कुछ ऐसा फैसला लेगी जिससे सब बदल जाएगा। अनुज जब एयरपोर्ट जा रहा होगा तब आध्या उसे कॉल करके माफी मांगेगी कि वो हमेशा अपने पिता की खुशियों में रोड़ा बनती रही। अनुज बहुत खुश होगा कि उसकी बेटी को अक्ल आ गई है लेकिन फिर वो कुछ ऐसा कहेगी जिसे सुनकर अनुज शॉक्ड रह जाएगा।

श्रुति के बाद अब कहानी से हटेगा यह किरदार

आध्या कहेगी कि वो जानती है कि उसके पॉप्स की खुशी मम्मी के साथ है, लेकिन वो अपनी मां के साथ नहीं रह सकती। इसलिए वो घर छोड़कर जा रही है। अनुज अपनी बेटी को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन वो नहीं मानेगी और फाइनली अनुज वापस घर की तरफ लौटने का फैसला करेगा ताकि अपनी बेटी को घर छोड़कर जाने से रोक सके लेकिन आध्या कहेगी कि पापा मुझे ढूंढने की कोशिश मत कीजिएगा, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। अब आगे कहानी क्या मोड़ लेगी इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें