Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 14 Jan 2025 Full Episode Written Update Anu and Raahi Meets Parag Kothari

अनुपमा का ऐसा होगा कोठारी निवास में स्वागत, पराग और मोटी बा को मिला बदले का मौका

  • Anupama 14 Jan 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का 14 जनवरी का एपिसोड काफी सारा ड्रामा लेकर आने वाला है। बुधवार को अनुपमा का पहली बार पराग और मोटी बा से उनके घर में सामना होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहने वाला है। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में एक-एक करके कई नए किरदार जुड़ते चले जा रहे हैं। कई साल तक टीआरपी लिस्ट में नंबर वन रहा यह शो बीते कुछ वक्त से टीआरपी लिस्ट में काफी नीचे खिसक गया था, जिसके बाद मेकर्स ने इसमें कई नए किरदार जोड़ने का फैसला किया है। आज के एपिसोड में प्रेम के पिता पराग कोठारी की कहानी में एंट्री होगी। दरअसल ख्याति से अनुपमा की फोन पर बात होगी और वह समय से आकर प्रसाद तैयार करने की बात कहेगी। इस बता को ध्यान में रखते हुए अनुपमा अपनी बेटी राही के साथ वक्त रहते कोठारी निवास के लिए निकल जाएगी।

कोठारी निवास के गार्ड करेंगे रूखा बर्ताव

रास्ते में उसका सामना पराग कोठारी से होगा, जिसकी वजह से एक तरफ पराग का दिमाग खराब हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और उसकी बेटी को पराग के घमंडी स्वभाव के बारे में पता चलेगा। अनुपमा जब कोठारी निवास पहुंचेगी तो इतना आलीशान घर देखकर दंग रह जाएगी। उसे यह सोचकर अच्छा लगेगा कि ख्याति बेन इतनी रईस महिला हैं, लेकिन अनु और उसकी बेटी को उस वक्त बहुत बुरा लगेगा जब सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ रूखा बर्ताव करेंगे। गार्ड्स को यकीन नहीं होगा कि कोठारी परिवार ने प्रसाद बनाने का ऑर्डर इन लोगों को दिया है, वह श्योरिटी के लिए ऊपर मोटी बा को फोन करेगा।

मोटी बा को मिला अनु से बदले की मौका

मोटी बा कैमरा पर देखते ही समझ जाएगी कि ये वही औरत है जिसने सड़क पर सबके सामने उससे माफी मंगवाई थी। मोटी बा अनुपमा और उसकी बेटी राही को काफी देर तक इंतजार कराएगी। वह उन्हें धूप में खड़ा रखेगी और फाइनली उन्हें तब एंट्री मिलेगी जब ख्याति बेन का फोन अनुपमा का आएगा, वह दोनों को गार्ड से कहकर अंदर एंट्री दिलवाएगी। ऊपर जाने से पहले गार्ड दोनों की तलाशी लेगा और फिर जैसे ही अनुपमा और राही घर में दाखिल होंगे तो उनका सामना मोटी बेन से होगा। अनुपमा और मोटी बा दोनों एक दूसरे को गुस्से में देखेंगी। राही मामला समझ नहीं पाएगी और किसी तरह विनम्र दिखने का ढोंग करेगी।

कोठारी निवास में बेइज्जत होगी अनुपमा

इसी बीच ख्याति बेन वहां पहुंच जाएंगी और अनुपमा और उसकी बेटी राही से मोटी बा का परिचय करवाएंगी, लेकिन अपनी सास का रूखा रवैया देखकर वो थोड़ी सहम जाएंगी। ख्याति बेन की सास कहेंगी कि काम वालों को हम मेन डोर से नहीं बल्कि पीछे के दरवाजे से बुलाते हैं और इन्हें काम भी घर के पीछे ही करना होगा। इसी बीच वहां पर पराग भी पहुंच जाएगा और अपने घर में उस औरत को देखकर दंग रह जाएगा जिसकी वजह से ट्रैफिक में उसे लेट होना पड़ा। अब यहां पर कोठारी परिवार के सदस्यों से अनुपमा की दुश्मनी की नींव रखी जा चुकी है, लेकिन कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें