Anupama 13 Jan: अनुपमा की जिद के आगे झुकेगी मोटी बा, बेइज्जत होकर खाएगी बदले की कसम
- Anupama 13 Jan 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को अनुपमा और प्रेम की दादी के बीच तगड़ी नोकझोक देखने मिलेगी।
Anupama 13 Jan 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के मेकर्स टीआरपी की लड़ाई में अब कहानी को फिर एक नई रफ्तार देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार एक-दो एक्टर्स को नहीं बल्कि राजन शाही ने कलाकारों की पूरी टोली को साइन करने का फैसला किया है। हर नए एपिसोड के साथ मेकर्स शो में प्रेम के परिवार के एक-एक सदस्य को जोड़ते जा रहे हैं। इस तरह जब राही और प्रेम की लव स्टोरी की वजह से दो परिवार आपस में टकराएंगे तो कहानी में काफी ड्रामा ऐड ऑन होगा जिसकी वजह से टीआरपी बूस्ट हो सकती है।
अनुपमा की जिद के आगे झुकेगी मोटी बा
सीरियल के 13 जनवरी 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा किसी तरह राधा को एक्सीडेंट का शिकार होने से बचा लेगी लेकिन उसके बाद फिर जाकर गाड़ी में बैठी मोटी बा की क्लास लगा देगी। अनुपमा नहीं जानती है कि गाड़ी में बैठी औरत असल में प्रेम की दादी है। अनुपमा इस औरत से माफी मांगने को कहेगी लेकिन वह माफी मांगने से साफ इनकार कर देगी। मोटी बा कहेगी कि उन्हें देर हो रही है और उन्हें पूजा के लिए देरी हो रही है। इस पर मोटी बा की गाड़ी चला रहा ड्राइवर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगेगा।
अनुपमा से बदले की कसम खाएगी मोटी बा
लेकिन अनुपमा माफी मोटी बा से चाहती है। अनुपमा कहेगी कि अक्सर अमीर लोग भक्तिपूर्ण होने का दिखावा करते हैं, इस पर प्रेम की दादी कहेगी कि मिडिल क्लास लोग भी तमीजदार होने का ढोंग करते हैं। उसका इशारा अनुपमा की ओर होगा। मोटी बा कहेंगी कि वह सिर्फ भगवान के आगे झुकती हैं। आसपास के लोग जमा हो जाएंगे और मामला बढ़ जाएगा और फिर मजबूरन प्रेम की दादी को माफी मांगनी पडे़गी, लेकिन वह अनुपमा से बदला लेने की कसम खाएंगी। घर पहुंचकर जब पराग मोटी बा से देरी की वजह पूछेगा तो वह अनुपमा के बारे में बताएंगी।
माही को आएगा प्रेम और राही पर गुस्सा
पराग इस मामले में केशव से कन्फर्मेशन लेगा और फिर उसे उस औरत का चेहरा याद रखने के लिए कहेगा। दर्शकों को आज के एपिसोड में इस हाई वोल्टेज ड्रामा के अलावा काफी सारा तमाशा भी देखने को मिलेगा। असल में जिस वक्त पूरा परिवार मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा होगा उस वक्त माही को यह देखकर काफी जलन होने लगेगी कि राही और प्रेम एक दूसरे के काफी करीब तो हैं ही, लेकिन अब वो खुलकर अपने प्यार का सबके सामने इजहार भी करने लगे हैं। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।