Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 12 February 2025 Full Episode Written Update Pream to Slam Vasundhara Kothari

Anupama 12 Feb: अनुपमा बनी कोठारी परिवार की विलेन, वसुंधरा कोठारी को जमकर लताड़ेगा प्रेम

  • Anupama 12 February 2025: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। राही और प्रेम जब घर बदलने की बात कर रहे होंगे तभी मोटी बा कृष्ण कुंज पहुंच जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 12 Feb: अनुपमा बनी कोठारी परिवार की विलेन, वसुंधरा कोठारी को जमकर लताड़ेगा प्रेम

Anupama 12 February 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल टीआरपी के मामले में कमाल कर रहा है। सीरियल में लगातार आ रहे उतार चढ़ाव इसे फिर से उसी लेवल पल ले आए हैं जहां यह शो एक लंबे वक्त तक रहा है। बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की बेटी राही जब प्रेम के साथ घर लौटेगी तो बाहर खड़े वो नए घर में शिफ्ट होने की बातें कर रहे होंगे। अनुपमा ये बातें सुनकर शॉक्ड रह जाएगी। घर के अंदर आकर इस बारे में बातचीत होगी तो प्रेम अपने और राही अपने विचार रखेगी। अनुपमा शुरू में तो इस बात पर सहमत नहीं होगी, लेकिन बाद में दोनों बच्चों की खुशी को ध्यान में रखते हुए मान जाएगी।

वसुंधरा कोठारी के खिलाफ हुआ प्रेम

जब प्रेम अनुपमा को गले लगा रहा होगा, ठीक उसी वक्त मोटी बा कृष्ण कुंज की दहलजी पर कदम रखेगी। मोटी बा फौरन लाल आंखों के साथ अनुपमा को घूरते हुए कहेगी- हमें पता था यह आपकी ही हरकत होगी। हमें पता था आपने ही प्रेम को भड़काया होगा। अनुपमा कुछ समझ पाए उससे पहले प्रेम ही जवाब दे देगा और बताएगा कि मैंने आप पर इतना भरोसा किया। मैं सिर्फ आप पर ही भरोसा करता था और आपकी वजह से ही घर वापस आया था, लेकिन आपने मुझे धोखा दिया। मोटी बा समझ जाएंगी कि प्रेम को सब पता चल चुका है, लेकिन वह बैकफुट पर आने की बजाए नया पैंतरा खेलेगी।

अनुपमा और मोटी बा की होगी टक्कर

वसुंधरा कोठारी प्रेम के इस तरह बात करने और उसके घर छोड़ने के फैसले के लिए अनुपमा को ही जिम्मेदार ठहराएगी और कहेगी कि यह आपकी ही बोली बोल रहा है। उधर कोठारी निवास में पराग अपने दिल की बात ख्याति से कहेगा। वह बताएगा कि किस कदर वह अपने बच्चे प्रेम को इस घर में वापस पाना चाहता है और इसके लिए वो सब भी करने की कोशिश कर रहा है जो उसके बस की बात नहीं है। वह बताएगा कि कैसे उसने अनुपमा के घर जाकर उससे माफी तक मांग ली लेकिन प्रेम को यह सब नजर नहीं आता है।

धर्मसंकट में पड़ेगी अनुपमा की बेटी

पराग कोठारी अपनी पत्नी के सामने आंखों में आंसू लेकर कहेगा कि किसी भी सूरत में उसके बेटे को कोई वापस ले आओ। ख्याति यह सुनकर रह नहीं पाएगी और प्रेम को फोन करके उसे समझाने की कोशिश करेगी। प्रेम बात को समझने की बजाए और नाराज होने लगेगा। तब ख्याति दूसरा रास्ता चुनेगी। वह राही को मिलने के लिए अलग से बुलाएगी और फिर अकेले में उससे उसके घर का बेटा वापस लौटा देने की भीख मांगेगी। अब यहां राही बुरी तरह धर्मसंकट में पड़ चुकी है कि वह अपने पति और परिवार की सुने या फिर ख्याति की विनती माने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें