Anupama 11 March: बहन से गठबंधन नहीं कराएगा प्रेम, जूता चुराई की रस्म में आएगा यह ट्विस्ट
- Anupama 11 March 2025 Full Episode: राही की शादी में एक और ट्विस्ट तब आएगा जब जीजू के जूते परी-ईशानी बस यूं ही वापस कर देंगे। वसुंधरा कोठारी को यह अपमान जैसा लगेगा।

Anupama 11 March 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड राही और प्रेम की शादी को मुकम्मल करेगा। वसुंधरा कोठारी और पराग कोठारी की नाराजगी और गौतम की चालबाजियों के बीच रीति-रिवाजों का सिलसिला आगे बढ़ेगा और पंडित जी जोड़े की शादी करवाएंगे। हर बढ़ती रस्म और रिवाज के बीच अनुपमा, मोटी बा, लीला बा और बाकी लोग उन रस्मों का महत्व समझाते जाएंगे। फिर बारी आएगी गठबंधन की। पंडित जी प्रार्थना से आकर गठबंधन करने को कहेंगे, लेकिन प्रेम अपनी बहन से बहुत नाराज होगा।
प्रार्थना से गठबंधन नहीं कराएगा प्रेम
प्रेम अपनी बहन प्रार्थना से गठबंधन कराने से साफ इनकार कर देगा। वह परी से कहेगा कि तुम भी मेरी बहन जैसी ही हो, तुम यह गठबंधन करोगी। तब वसुंधरा कोठारी कहेगी कि जब तुम्हारी बहन यहां पर है तो वह यह रस्म करेगी, कोई और यह क्यों करेगा? तब प्रेम अपने परिवार को करारा जवाब देगा और कहेगा कि प्रार्थना मेरी बहन है जरूर, लेकिन ऐसा लगता है कि वो यह भूल गई है। अब उसके लिए सिर्फ एक ही रिश्ता जरूरी रह गया है तो बेहतर है कि वह उसी रिश्ते को निभाए। बात बिगड़ती देख अनुपमा दखल लेगी।
अनुपमा के समझाने पर मानेगा प्रेम
अनुपमा तब प्रेम को समझाएगी कि जिसकी रस्म है वही करेगा। प्रार्थना डरी हुई होगी लेकिन फिर अपने पति गौतम के कहने पर मंडप की तरफ बढ़ेगी। प्रार्थना अपने भाई और भाभी का गठबंधन करते हुए मन ही मन कहेगी कि तुम दोनों की जोड़ी हमेशा ऐसे ही बनी रहे। वो दोनों को आशीर्वाद देगी और फिर लौट आएगी। जूता चुराई की रस्म फीकी रहेगी और ईशानी-परी बिना तंग किए सीधे ही प्रेम को जूते लौटा देंगे। वह कहेंगे कि हमें आपसे पैसे नहीं बस यह वादा चाहिए कि आप हमारी बहन को हमेशा खुश रखेंगे। लेकिन वसुंधरा कोठारी उन्हें नोटों की गड्डी देकर कहेगी कि यह तुम्हारा हक है।
बेटी की शादी पर बेइज्जत होगी मां
राही और गौतम आंखों-आंखों में एक दूसरे को चुनौती देंगे। जब प्रेम और राही वसुंधरा कोठारी के पांव छूने जाएंगे तब मोटी बा राही को कहेंगी कि अब से तुम कोठारी परिवार की बहू हो और यह बात कभी मत भूलना। वसुंधरा कोठारी को इस तरह हुक्म चलाते देख अनुपमा को अपनी बेटी की फिक्र होगी। शादी और विदाई के बाद जब शोपासन नहीं मिलेगा तो अनुपमा फिर एक बार अनुपमा पर सवाल उठाएगी और उस पर बहुत नाराज होगी। शादी के दिन ही अपनी मां को बेइज्जत होते देख बच्चों को बहुत गुस्सा आएगा, लेकिन कोई कुछ नहीं कह पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।