Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Turns Manjulika in Laughter Chefs Arjun Bijlani Brouhgt Funny Twist

Laughter Chefs: 'भूल भुलैया' की मंजूलिका बनीं अंकिता लोखंडे, हंसी दिला देगा अली गोनी का रिएक्शन

  • अंकिता लोखंडे और विकी जैन इन दिनों रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में फैंस का जमकर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। लेकिन हालिया एपिसोड में दर्शकों को उनका अलग ही अवतार देखने मिला।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरेटनमेंट' काफी पॉपुलर हो चुका है। शो की कास्ट जमकर फैंस का एंटरटेनमेंट करती है और इसी क्रम में अंकिता लोखंडे हाल ही में भुल भुलैया की मंजूलिका वाले मोड में आ गईं। अंकिता लोखंडे ने 'भूल भुलैया' फिल्म के सुपरहिट ट्रैक 'मेरे ढोलना सुन' पर जबरदस्त डांस किया। एक तरफ जहां सभी लोग अंकिता लोखंडे की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए, वहीं दूसरी तरफ अली गोनी ने कुछ ऐसा किया कि लोगों के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया।

लाफ्टर शेफ में मंजूलिका बनीं अंकिता

अंकिता लोखंडे और अली गोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। जब अंकिता लोखंडे 'मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन' गाने पर कमाल का डांस कर रही हैं तभी अली गोनी अपनी उंगली और दूसरे हाथ में भिंडी पकड़कर क्रॉस का निशान बनानकर अंकिता लोखंडे की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। अली गोनी किसी प्रीस्ट की तरह अंकिता लोखंडे की तरफ भिंडी से बनाया गया यह क्रॉस का निशान दिखा रहे हैं। हालांकि इससे अंकिता डिसट्रैक्ट नहीं हो रही हैं।

बिग बॉस 17 में अंकिता का झगड़ा

अंकिता लोखंडे रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही थीं जिसमें फैंस ने पहली बार उनका रीयल अवतार देखा। अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ शो में आई थीं। अंकिता लोखंडे और विकी जैन का बिग बॉस 17 में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। शो में नील भट्ट जहां अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव थे, वहीं ऐश्वर्या कई बार बेवजह तमाशा बनाने लग जाती थीं।

भूल भुलैया में मंजूलिका का किरदार

मालूम हो कि 'भूल भुलैया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसके पहले पार्ट में विद्या बालन ने एक ऐसी औरत का किरदार निभाया था जिस पर भूत का साया है। हालांकि कहानी के क्लाइमैक्स में कुछ और ही राज खुलता है। यह फिल्म और इसका गाना इतना बड़ा हिट रहा था कि इसका अब तीसरा पार्ट आने जा रहा है। पहले पार्ट में जहां अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था, वहीं अब दूसरे और तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन नजर आए हैं। फिल्म का तीसरा पार्ट इस साल की आखिर तक रिलीज हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें