Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande told that Vicky Jain met Hina Khan in the hospital during chemotherapy and cried

अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान की लगाई क्लास, बोलीं- जब विकी ने हिना को हॉस्पिटल में देखा तब…

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे ने बताया कि उनके पति और बिजनेसमैन विकी जैन की हिना खान से हॉस्पिटल में मुलाकात हुई थी। उन्होंने ये भी बताया कि हिना को देख विकी का क्या रिएक्शन था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान की लगाई क्लास, बोलीं- जब विकी ने हिना को हॉस्पिटल में देखा तब…

अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान का वीडियो पोस्ट कर उन्हें फटकार लगाई है। दरअसल, इस वक्त हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह हर परिस्थिति में पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हैं और एक्ट्रेस रोजलिन खान, हिना पर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में अंकिता ने रोजलिन को करारा जवाब दिया है।

‘यह बहुत घटिया है’

अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रोजलिन खान का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है…हे भगवान! यह बहुत घटिया है!! मैडम मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, ये लड़की, हिना, कैंसर से बहुत बहादुरी से लड़ रही है।'

ऐसा था विकी का रिएक्शन

इतना ही नहीं, अंकिता ने ये भी बताया कि जब विकी ने हिना को हॉस्पिटल में देखा था तब वह रो पड़े थे। अंकिता ने आगे लिखा, ‘मैं इस बात का दावा इसलिए कर सकती हूं क्योंकि मुझे ये बात पता है। कुछ दिन पहले ही विकी की हिना से अस्पताल में मुलाकात हुई थी जहां वह कीमोथैरेपी ले रही थीं। रॉकी भी हिना के साथ वहीं था। विकी ने मुझे बताया कि जब उन्होंने हिना को देखा तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे!!’

अंकिता ने की हिना की तारीफ

अंकिता ने हिना की बाहदुरी की तारीफ की। अंकिता ने लिखा, 'हिना तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और हमारी शेरखान हो। तुम्हारे और कैंसर से लड़ने वाले दूसरें लोगों के लिए ये आसान नहीं है!! भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे। यह समय भी बीत जाएगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें