Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीankita lokhande shares romatic pics with sushant singh rajput on 15 years of pavitra rishta see

अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता के 15 साल पूरे होने पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर कहा ‘मुझे एक्टिंग सिखाने के लिए शुक्रिया’, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे के पहले टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता को आज 15 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और इंडस्ट्री से उन्हें बधाइयां मिल रही है। ऐसे में खुद एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू के 15 साल पूरे होने पर पोस्ट शेयर किया है। खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने अपने साथी एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को इग्नोर नहीं किया। बल्कि एक्टर को याद करते हुए उन्हें साथ की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें शुक्रियादा किया है।

अंकिता के 15 साल

अंकिता ने दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में एक्ट्रेस अपनी इस खूबसूरत जर्नी के लिए शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर, प्रोडक्शन हाउस और फैंस का शुक्रियादा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे 15 साल पहले एक ऐसा शो शुरू हुआ था जिसने हिंदी चैनल पर मराठी कल्चर को दिखाया। इसी शो ने उन्हें एक्टिंग करनी सिखाई। मानव का किरदार निभाने वाले सुशांत ने हर सीन में उनकी मदद की। उनके बिना शायद वो एक्टिंग भी नहीं कर पातीं। अगले पोस्ट में एक्ट्रेस ने सीरियल से सुशांत के साथ शूट हुए कुछ रोमांटिक सीन की तस्वीरें शेयर कर एक्टर को याद किया है।

सुशांत के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

अंकिता ने सुशांत के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ‘यह सिर्फ अर्चना के 15 साल नहीं हैं, यह अर्चना और मानव के भी 15 साल हैं, एक ऐसा जोड़ा जिसने प्यार, शादी, समझ और कम्पैनियनशिप को खूबसूरत रूप दिया। ये परफेक्ट हैं। ये वही हैं जिन्हें हम अपना लक्ष्य कहते हैं। उन्होंने मुझे सिखाया कि एक आदर्श शादी का मतलब क्या होता है। मैं शर्त लगाती हूं कि अर्चना और मानव जैसी असल, प्यारी और शानदार कोई भी ऑन-स्क्रीन जोड़ी नहीं है, और इसका ज्यादातर श्रेय ऑडियंस को जाता है जिन्होंने हम पर इतना प्यार बरसाया। हम वह जादू एकता मैम भरोसे के कारण ही कर सके। मानव ने अर्चना को पूरा किया है।’

हमेशा याद रहेंगे मानव और अर्चना

आगे एक्ट्रेस ने सुशांत के लिए लिखा, ‘वह थे, हैं और हमेशा याद किए जाएंगे जब भी अर्चना का नाम आएगा क्योंकि उनका पवित्र रिश्ता आप सभी के साथ मेरे पवित्र रिश्ता जितना ही शुद्ध था! उनकी मदद के बिना, मैं वह नहीं बन पाती जो मैं आज हूं। मानव के बिना, कोई अर्चना नहीं है। यह जितना मेरा जश्न है, उतना ही उसका भी है। आपने जो हासिल किया है और जो एक्टिंग स्किल्स दिखाई हैं उस पर हमें गर्व है। और याद रखें, आसमान में जब तक सितारे रहेंगे, हम एक दूसरे के सहारे रहेंगे। नज़दीकियां या हो दूरियां, बस प्यार ही रहेगा दरमियान।।। पवित्र रिश्ता तब अब और हमेशा के लिए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें