Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Share Video With Mother In Law Reveal About How Her Relation Is With Her

सास का हाथ पकड़े मंदिर गईं अंकिता लोखंडे, माला भी जपी; बताया कैसा है अब उनके साथ रिश्ता

अंकिता लोखंडे ने अपनी सास के साथ वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे की सास को काफी ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था जब एक्ट्रेस और उनके पति विकी जैन बिग बॉस 17 में गए थे। उस वक्त अंकिता की सास ने कई इंटरव्यूज में एक्ट्रेस को लेकर भी ऐसी बातें कही थी जिससे फैंस को लगा कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं है। अब अंकिता ने सास के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वह फिलहाल अपने ससुराल गई हुई हैं और वहां वह सास के साथ मंदिर गईं जिसका उन्होंने वीडियो शेयर किया है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि अंकिता अपनी सास का हाथ पकड़कर उन्हें मंदिर लेकर जाती हैं। इसके बाद दोनों साथ में मंदिर के दर्शन करते हैं, पूजा करती हैं। दोनों साथ में माला भी जपती हैं। इस वीडियो को शेयर कर अंकिता ने सास के साथ अपने रिश्ते और बॉन्ड को लेकर बात की है।

सास के साथ मंदिर दर्शन

अंकिता ने लिखा, 'मम्मा(सास) के साथ समय बिताना मेरे लिए काफी शानदार एक्सपीरियंस है। हमारा रिश्ता और स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है, साथ में टाइम स्पेंड करते खासकर जब मंदिर साथ में दर्शन करने जाते हैं। ये यात्राएं हमारे लिए परंपरा बन गई है जो हमें एक शांत वातावरण देती है जहां हम और गहराई से कनेक्ट करते हैं। साथ में मंदिर जाने से हमें अपनी बिजी लाइफ के बीच चिंतन करने, प्रार्थना करने और शांति पाने का मौका मिलता है।'

 

सास के साथ रिश्ते पर बोलीं

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'यह हमारे लिए स्पेशल टाइम होता है जहां हम ने केवल आध्यात्मिक सांत्वना चाहते हैं बल्कि हमारी बातचीत और आपसी सहयोग के माध्यम से अपने बंधन को भी मजबूत करती है। हर यात्रा हमें शांति की भावना और हमारे परिवार को बांधने वाले मूल्यों और परंपराओं के लिए नए सिरे से सराहना देती है।'

आखिर में अंकिता ने लिखा 'ये मोमेंट्स जो हमारे साथ के हैं वो रिस्पेक्ट और प्यार को बहुत बढ़ाता है, हमारे रिश्ते को और स्पेशल बनाता है। मैं हमारे साथ में बिताए हुए टाइम के लिए शुक्रगुजार हूं।' इस वीडियो पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई सास-बहू की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने कहा कि सोशल मीडिया पर सिर्फ शो ऑफ करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें